ब्रेकअप की खबरों के बीच Arjun Kapoor के घर के बाहर दिखीं Malaika Arora, उदास चेहरे ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी
malaika Arora visits Arjun Kapoor house amid breakup rumours Netizens Feel She Looks Sad WATCH Video
Arjun Kapoor-Malaika Arora BreakUp: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माला और अर्जुन ने 2 महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है। दोनों लंबे समय से सार्वाजनिक रुप एक-साथ नजर नहीं आए हैं, लेकिन ब्रेकअप की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस की बेचैनी बढ़ा दी है।
उदास चेहरे ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी
जी हां, वायरल हो रहे इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के घर से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। वीडियो को अगर आप गौर से देखेंगे तो इस एक्ट्रेस (Arjun Kapoor-Malaika Arora BreakUp) काफी उदास नजर आ रही हैं, जिसे देखकर उनके फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। इसके साथ यूजर्स के मन में ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों सच में अलग हो गए हैं।
अर्जुन मलाइका हुआ ब्रेकअप!
उनका चेहरा देखकर नेटिजन्स को लगता है कि वह उदास हैं। एक यूजर ने लिखा, ''साफ है, मलायका मैम का दिल टूटा हुआ और दुखी लग रही हैं। शायद उनका अर्जुन से ब्रेकअप (Arjun Kapoor-Malaika Arora BreakUp) हो गया है।'' एक अन्य ने लिखा, ''यहां से दुख का अंदाजा लगाया जा सकता है।''
'कोई होगा तुम कर लुंगी'
बता दें कि रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' में मलाइका से उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान की शूरा खान के साथ दूसरी शादी के बीच उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया था, जहां उन्होंने कहा था, 'कोई होगा तुम कर लुंगी। इससे यह अटकलें जोरों पर थीं कि मलायका और अर्जुन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें- बेहद कम उम्र में मां बनीं बी-टाउन की ये हसीनाएं, एक ने तो 17 साल वर्ष की आयु में दे दिया था बच्चे को...
करण जौहर ने अर्जुन से पूछा ये सवाल
अभिनेता हाल ही में करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' में पहुंचे थे, जहां उनसे उनकी शादी की योजना के बारे में पूछा गया था और उन्होंने उल्लेख किया था कि अपने साथी की उपस्थिति के बिना उनके रिश्ते के बारे में बात करना अनुचित होगा। पिछले साल उन्होंने कहा था कि उनकी शादी की कोई योजना नहीं है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.