Malaika Arora Net Worth: मलाइका अरोड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 'छैया छैया' पर डांस करके मलाइका ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी, इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज मलाइका अरोड़ा कामयाबी के शिखर पर हैं. एक्ट्रेस के पास खुद का घर, अपना रेस्टोरेंट और एक से एक आलीशान गाड़ियां हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी था जब मलाइका को मजबूरन काम करना पड़ा था. मलाइका ने 11 साल की उम्र में पेरेंट्स के तलाक के बाद काफी तकलीफे झेली हैं और बुरा वक्त देखकर खुद को काबिल बनाया है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट कर रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, नेगेटिव होकर भी जीते फैंस के दिल
मां सामान बेचकर भरती थीं फीस
आपको बता दें, मलाइका को बचपन में उनके हालातों ने जिम्मेदार बनने पर मजबूर कर दिया था. 11 साल की मलाइका ने पेरेंट्स का तलाक होते देखा और उसके बाद मां ने अकेले ही उनकी और छोटी बहन अमृता अरोड़ा की परवरिश की. इस दौरान मलाइका और उनके परिवार ने आर्थिक तंगी का भी सामना किया. मलाइका की मां को अपना सामना बेच-बेचकर बच्चों की फीस भरनी पड़ी थीं. बावजूद इसके उन्होंने कभी भी अपनी बेटियों को किसी भी चीज के लिए मना नहीं किया. मलाइका ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मां के काम करने की वजह से वो ज्यादा जिम्मेदार बन गई थीं और अपनी छोटी बहन का ध्यान रखती थीं.
यह भी पढ़ें: ‘लगता है गुड न्यूज है…’, Randeep Hooda की दिवाली फोटोज देख बोले फैंस; क्या प्रेग्नेंट हैं Lin Laishram?
छोटे से किराए के घर में रहीं मलाइका अरोड़ा
मलाइका ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उस वक्त उनके पास ये लिबर्टी नहीं थी कि वो ये कह सकें कि 'मुझे काम नहीं करना।' मलाइका ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ छोटे से घर में किराए पर रहती थीं. मजाक में वो और उनकी बहन इस घर को माचिस की डिब्बी कहते थे. इसके बाद मलाइका ने VJ के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की और फिर उन्होंने म्यूजिक वीडियो भी किए. मलाइका को 'छैया छैया' के अलावा 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली', 'होंठ रसीले' और 'पाइजन बेबी' जैसे आइटम सॉन्ग्स में भी देखा गया है. उन्होंने कई टीवी शोज जज किए हैं. अब वो अपने बेटे के साथ एक बेहद ही आलीशान और लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
आज हैं करोड़ों की मालकिन
किराए के घर से निकलकर अब मलाइका अरोड़ा बांद्रा में एक आलीशान घर में रहती हैं, जिसकी कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वो एक गाने की करीब 1.5 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो योगा क्लास और ब्रैंड प्रमोशन से भी काफी पैसा कमाती हैं. मलाइका के पास 1.7 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 1.3 करोड़ की BMW 7 सीरीज, 90 लाख की वोल्वो और 69 लाख की ऑडी जैसे एक-एक से गाड़ियां भी हैं. मलाइका अरोड़ा की नेट वर्थ करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है.