Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

7 स्टारकिड्स जिनके डेब्यू से ही हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस, पैरेंट्स भी हो जाएंगे फेल

Bollywood Star Kids Debut: आलिया भट्ट से लेकर सुहाना खान तक अभी तक कई स्टारकिड्स अपनी एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं, मगर आज हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके डेब्यू का दर्शकों को इंतजार है और पूरी उम्मीद है कि अपनी पहली ही फिल्म से धमाका कर देंगे।

starkids
starkids

Bollywood Star Kids Debut: फिल्म स्टार्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहते हैं। सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, अनन्या पांडे, खुशी कपूर, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर जैसे स्टारकिड्स अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं और जिनमें ने तो शानदार डेब्यू किया था। मगर इस जेनेरेशन के अलावा भी कुछ ऐसे स्टारकिड्स हैं, जिनके डेब्यू का दर्शकों को इंतजार है और इनसे उन्हें उम्मीद भी है कि वो आते ही छा जाएंगे।

अरहान खान

सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं और ऐसे में भाईजान के भतीजे अरहान खान से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई लौट आए हैं और अक्सर ही लाइमलाइट में बने रहते हैं। अरहान की पर्सनालिटी लोगों को सलमान की याद दिलाती है और ऐसे में लोग अरहान को जल्द से जल्द किसी फिल्म में देखना चाहते हैं। अरहान की वीडियोज भी अक्सर वायरल होती रहती हैं और उनका जॉली नेचर भी पैपराजी के बीच काफी फेमस है।

रिहान रोशन

ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। मगर ऋतिक की तरह ही उनके बड़े बेटे रिहान रोशन भी काफी हैंडसम हैं। हाल ही में रिहान को अपनी मां सुजैन खान के बर्थडे पर स्पॉट किया गया था और लोग उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे थे। रिहान ने लोगों का अपनी तरह खींचा है और अब दर्शक उनको फिल्मी दुनिया में जल्द से जल्द कदम रखता देखना चाहते हैं।

राशा थडानी (Bollywood Star Kids Debut)

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी तो जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं और उनकी फिल्म का नाम भी रिवील हो चुका है। फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन के भांजे अमन के साथ राशा की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है। मगर अपने डेब्यू से पहले ही राशा ने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली है और लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं।

आर्यमन देओल

धर्मेंद्र के पोते और बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के एक्टिंग डेब्यू का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आर्यमन अपने पापा, ताऊ और दादा की तरह ही बहुत हैंडसम दिखते हैं और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती हैं। आर्यमन से दर्शकों को पूरी उम्मीद है कि वो अपने दादा की विरासत को आगे ले जाएंगे। हालांकि सनी देओल के बेटे राजवीर और करण ने अपने एक्टिंग डेब्यू से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे।

यशवर्धन आहूजा

गोविंदा की बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपने पापा के साथ एक डांस रियलिटी शो में धमाकेदार डांस किया था।  उसके बाद से यशवर्धन के बॉलीवुड डेब्यू के लिए लोग सुपर एक्साइटेड हैं और जल्द से जल्द उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं। यश की हाइट लंबी है और वो देखने में भी बहुत सुंदर है। ऐसे में हर किसी को उन्हें हीरो बनता देखना चाहता है, लेकिन अब देखना होगा कि यश कब अपना एक्टिंग डेब्यू करते हैं।

यह भी पढ़ें: Prince Narula संग अनबन की खबरों के बीच Yuvika का नया पोस्ट, किया बड़ा इशारा

नीसा देवगन

काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा देवगन अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं और उनके वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। नीसा देवगन भी बिल्कुल अपनी मां की कॉपी है और ऐसे में लोग लंबे समय से उनके फिल्मों में एंट्री लेने का इंतजार कर रहे हैं। नीसा को लेकर एक बार काजोल खुद कपिल शर्मा के शो में बोल चुकी हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस उनकी बेटी है, ऐसे में यह बात तो पक्की है कि एक न एक दिन नीसा बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस कदम रखने वाली हैं।

इब्राहिम अली खान

अब आखिरी नाम है सारा अली खान की छोटे भाई इब्राहिम अली खान का। जो अपनी डेटिंग रूमर्स के अलावा अपने मजाकियां नेचर को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। इब्राहिम बिल्कुल अपने पापा की कार्बन कॉपी हैं और फैंस यकीन है कि एक दिन वो अपने पापा सैफ अली खान की तरफ हिट फिल्मों की लाइन बॉलीवुड में लगाने वाले हैं। लुक्स के मामले में इब्राहिम हर स्टारकिड्स पर भारी पड़ते हैं और ऐसे में उनके डेब्यू का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rysa Panday? 20 की उम्र में le Bal des Debutantes में बिखेरेंगी जलवा

 

First published on: Nov 26, 2024 07:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.