TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

मलाइका अरोड़ा को आखिर क्यों आया इतना गुस्सा? Hip Hop India की जज ने अब किया रिवील

मलाइका अरोड़ा को एक कंटेस्टेंट ने ऑडीशन के दौरान डांट करते हुए भद्दे इशारे किए थे जिसके बाद वह काफी निराश हुई थीं। इसके पीछे के कारण को अब उन्होंने रिवील किया है। आइए जानते हैं कि शो कि जज ने क्या कहा है।

डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया 2 के एक एपिसोड में जज मलाइका अरोड़ा का गुस्सा तो सबको देखने को मिला। दरअसल बात ऐसी थी कि एक 16 साल के कंटेस्टेंट ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज से मलाइका की ओर भद्दे इशारे किए जिसमें आंख मारना, फ्लाइंग किस देना और भी कई अनावश्यक एक्सप्रेशंस शामिल थे। इस पर मलाइका ने तुरंत रिएक्ट किया और उसे सभी के सामने फटकार लगा दी। इसके पीछे के कारण को अब उन्होंने रिवील किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मलाइका के साथ हुए इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। कई लोगों ने मलाइका के स्टैंड लेने की तारीफ की, तो कुछ ने इसे ज्यादा तीखी प्रतिक्रिया बताया। मलाइका का कंटेस्टेंट से बोला गया "मम्मी का नंबर दो" वाला बयान भी इंटरनेट पर खूब ट्रेंड हुआ।

मलाइका ने अब किया खुलासा

मलाइका अरोड़ा के साथ हुई इस घटना पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने 'एएनआई' को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरा उसे डांटने का कोई इरादा नहीं था। मैं बस यह कहना चाहती थी कि वह बहुत ज्यादा कर रहा था और इसे थोड़ा कम करना चाहिए।" मलाइका ने आगे बताया, "हम एक डांस रियलिटी शो में हैं, जहां एक्सप्रेशंस बहुत जरूरी होते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर चीज की सीमा पार कर दी जाए। वह बहुत टैलेंटेड डांसर है, लेकिन उसे यह समझना चाहिए कि डांस और अशिष्टता में फर्क होता है।" यह भी पढ़ें:  बॉलीवुड ड्रामा देखकर हो गए हैं बोर, तो Amazon MX Player पर देखें ये 5 कोरियन वेब सीरीज

'मम्मी का नंबर दो' वाला बयान क्यों दिया?

जब मलाइका गुस्से में उस कंटेस्टेंट से बोलीं "मम्मी का नंबर दो," तो यह डायलॉग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इस पर मलाइका ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ यह कहना चाहती थीं कि माता-पिता को भी बच्चों को सिखाना चाहिए कि स्टेज पर कैसा व्यवहार करना चाहिए। मलाइका अरोड़ा ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा कंटेस्टेंट को नीचा दिखाने का नहीं था, बल्कि वह सिर्फ उसे सही दिशा दिखाना चाहती थीं। उनके इस स्टैंड को जहां कई लोगों ने सपोर्ट किया, वहीं कुछ लोगों ने इसे ओवररिएक्शन बताया। बता दें कि हिप हॉप सीजन 2 को आप अमेजन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। इस शो में मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा जज की भूमिका निभा रहे हैं। यह भी पढ़ें: सुष्मिता संग रिश्ते पर क्या बोले रोहमन शॉल, अटकलों पर लगाया विराम

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.