---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा के घर कैंची लेकर घुस आई ‘क्रेजी फैन’, एक्ट्रेस ने सुनाया डरावना किस्सा

शाहरुख खान हो या फिर सलमान खान कई स्टार्स के घर पर क्रेजी फैन बिन बुलाए मेहमान की तरह आ चुके हैं। ऐसा ही एक डरावना किस्सा मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे एक दिन उनकी घर एक फैन घुस आया था, जिसके हाथ में कैची थी।

Malaika Arora
Malaika Arora

फिल्म स्टार्स को लेकर फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखने को मिलती हैं और वो अपने फेवरेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान समेत कई स्टार्स अपने ऐसे ही सनकी फैंस से मिल चुके हैं और किस्से लोगों के साथ शेयर भी कर चुके हैं। एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ एक ऐसे भयानक पल के बारे में खुलासा किया है, जिसके बारे में सोचकर आज भी वो डर जाती हैं।

यह भी पढे़ं: भारती सिंह ने रखा रोजा, कॉमेडीयन पर भड़क लोग, बोले- शर्म आनी चाहिए…

मलाइका ने बताया डरावना किस्सा

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का सबसे खतनाक और डरावने किस्सा का जिक्र किया। आज भी उस बारे में सोचकर एक्ट्रेस सिहर उठती हैं,आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ था। इस दौरान उन्होंने अपनी एक क्रेजी फैन का जिक्र किया है और बताया है कि कैसे वो जबरन उनके घर में घुस आई थी।

क्रेजी फैन से मलाइका की मुलाकात

दरअसल, मलाइका अरोड़ा इंटरव्यू में बताया है कि एक बार वो जब अपने घर पर रेडी हो रही थीं, जब वो अपने लिविंग रूम में आई। तब उन्होंने देखा कि वहां पर अनजान औरत बैठी हुई थी, जिसे देखकर में डर गई। मलाइका ने आगे कहा, ‘मुझे उस महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं था, कुछ भी नहीं। वो बस वहां बैठी थी और वो बस यह कहने आई थी, मुझे बताओ… मैं सच कहूंगी मैं थोड़ी डर गई थी।’

फैन के बैग में थी कैंची

मलाइका अरोड़ा ने आगे बताया, वो एक क्रेजी फैन थी और उसके बैग में कैंची या कुछ था जो थोड़ा खतरनाक था, इसलिए मुझे ऐसा लगा कि कुछ गड़बड़ है। हालांकि मैं डर गई थी, लेकिन मैंने अपने डर को चेहरे पर नहीं आने दिया और आराम से उससे मिली। मैंने इस दौरान शांत रहने की कोशिश की थी, वो सबसे अजीब फैन थी। इस घटना से मैं बुरी तरह से घबरा गई थी और आज भी उस बारे में सोचकर डर जाती हूं।

यह भी पढे़ं: इन बॉलीवुड सितारों के यहां खास होता है ईद का जश्न, खूब जमाते हैं रंग

First published on: Mar 30, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.