Friday, 24 January, 2025

---विज्ञापन---

Malaika Arora के असली पिता कौन? सौतेले पिता अनिल मेहता संग जुड़ा बड़ा संयोग

Malaika Arora Real Father Step Father Connection: मलाइका अरोड़ा के पिता की मौत हो गई है, जो उनके सौतेले फादर थे, अब ये जान लेते हैं कि उनके असली पिता कौन थे और अनिल मेहता से उनका क्या कनेक्शन था...

malaika arora
इमेज क्रेडिट: Google

Malaika Arora Real Father Step Father Connection: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। इस समय एक्ट्रेस और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनिल मेहता  (Anil Mehta) जिनका 11 सितंबर को देहांत हुआ है मलाइका के सौतेले पिता थे। अब सवाल ये उठता है कि उनके असली पिता कौन हैं? इसके अलावा उनके सौतेले पिता और सगे पिता के बीच क्या कनेक्शन है। चलिए हम आपको बता देते हैं परेशान क्यों होते हैं…

मलाइका के पिता का सरनेम अलग क्यों?

मलाइका अरोड़ा के पिता के पिता की मौत की खबर सुनते ही उनके फैंस को उनकी चिंता हो गई। सभी मलाइका को हिम्मत देने के लिए उन्हें मैसेज कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस के पोस्ट में जिसमें उन्होंने अपने पिता का नाम अनिम कुलदीप मेहता लिख लोगों को इस बुरी खबर की जानकारी दी। इस पोस्ट को देखते ही लोगों का माथा ठनक गया, क्योंकि मलाइका के सरनेम और उनके पिता के सरनेम में अलग देख सवाल उठा कि ऐसा क्यों? लोगों ने कमेंट कर पूछा भी कि क्या अनिल मेहता उनके असली पिता हैं।

कौन हैं मलाइका के असली पिता

अब मलाइका अरोड़ा के असली पिता के नाम पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं। ये सवाल उठना जायज भी है क्योंकि अभी तक किसी को इस बात की भनक भी नहीं थी। लेकिन अनिल मेहता की मौत के बाद सनसनी फैल गई और सरनेम को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं। बता दें कि इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मलाइका के असली पिता अनिल अरोड़ा थे, जो एक पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे। वो इंडियन नेवी में कार्यरत थे, लेकिन जब मलाइका 11 साल की थीं तो ही उनका तलाक हो गया था।

यह भी पढ़ें: Salman Khan पहुंचे Malaika Arora के घर, एक्ट्रेस के एक्स जेठजी ने परिवार को दी सांत्वना

अरोड़ा के बाद मेहता की हुई लाइफ में एंट्री

मलाइका की मां का नाम जॉयस पॉलीकार्प है जो एक मलयाली ईसाई परिवार से आती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर खाने की रेसिपी शेयर करती रहती हैं जिससे ये पता चलता है की उन्हें कुकिंग का काफी शौक है। मलाइका की मां का पहले पति अनिल अरोड़ा से तलाक हो गया था जिसके बाद उनकी लाइफ में एंट्री हुई अनिल मेहता की। हालांकि ये रिश्ता भी लंबा न चला और तलाक हो गया, लेकिन दोस्ती बरकरार रही।

क्या था सगे पिता और सौतेले पिता में संयोग

आपने नोटिस किया होगा कि मलाइका अरोड़ा के असली पिता और सौतेले पिता में एक बहुत बड़ा संयोग था। हालांकि आपको पता ही चल ही गया होगा, लेकिन उन्हें नहीं पता चला उन्हें हम बता देते हैं कि दोनों का नाम सेम था, सिर्फ सरनेम चेंज था। जी हां, उनके पिता

यह भी पढ़ें: Malaika Arora के पिता ने मरने से पहले बेटियों से की क्या बात? अनिल मेहता की मौत भी बन जाएगी राज!

First published on: Sep 13, 2024 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.