Maithili Thakur: मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. अपनी आवाज से सबके दिल जीतने वालीं मैथिली ठाकुर चुनाव को लेकर लाइम लाइट में हैं. कहा जा रहा है कि बिहार की रहने वाली ये सिंगर अब बिहार के विधानसभा चुनाव में खड़ी हो सकती हैं. हाल ही में जब मैथिली ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े संग खास मीटिंग की तो कयास लगने शुरू हो गए कि वो बिहार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं. ऐसे में अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. तो चलिए उनसे जुड़ी कई अहम जानकारियां देते हैं, जैसे वो कितने साल की हैं और कितनी कमाई करती हैं?
यह भी पढ़ें: Arasan का पहला पोस्टर देखा क्या? तमिल सुपरस्टार सिलाम्बरासन की झलक से दीवाने हुए फैंस
गरीब घर से थीं मैथिली ठाकुर
सबसे पहले तो आपको बता दें, मैथिली ठाकुर महज 25 साल की हैं और आज पूरे भारत में जानी जाती हैं. इतना ही नहीं इतनी सी उम्र में वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सम्मानित हो चुकी हैं. मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. छोटे से गांव बेनीपट्टी में पैदा हुईं मैथिली आज करोड़ों की मालकिन हैं. उन्हें बचपन से ही संगीत में रुचि रही है क्योंकि उनके पिता म्यूजिक क्लास चलाते थे. वो बेहद गरीब घर से थीं. खराब आर्थिक हालत के बावजूद मैथिली ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज कामयाबी और शोहरत हासिल की है. उन्हें शो ‘द राइजिंग स्टार’ से पहचान मिली थी. इस शो के बाद मैथिली ठाकुर यूट्यूबर और इंस्टाग्राम पर भी फेमस हो गईं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Tanya Mittal का पकड़ा गया एक और सफेद झूठ, नेशनल टीवी पर पहना रहीं जनता को ‘टोपी’
शोज के लिए वसूलती हैं कितनी रकम?
फॉलोअर्स की बात करें तो मैथिली ठाकुर के इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके 5.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स भी हैं. इस पॉपुलैरिटी के बाद बताया जा रहा है कि वो अब एक शो के लिए करीब 5 से 7 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं. हर महीने उनके 12 से 15 शो होते हैं. ऐसे में अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी एक महीने की कमाई कितनी होगी. इसके अलावा वो सोशल मीडिया से भी मोटी कमाई कर लेती हैं.
एक पोस्ट केलिए लेती हैं कितने लाख?
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए लगभग 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं. यानी शोज और सोशल मीडिया हर तरफ से वो पैसा ही पैसा कमा रही हैं. हालांकि, उनकी टोटल नेट वर्थ कितनी है? उसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. अगर मैथिली ठाकुर चुनाव में उतरती हैं, तो उनकी नेट वर्थ भी रिवील हो जाएगी.