National Creators Award 2024: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कई जानी-मानी हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। दिल्ली के भारत मंडपम में मशहूर सिंगर मैथली ठाकुर, जया किशोरी, आरजे रौनक समेत कई कई यंग सेलिब्रेटीज को अपने हाथों से अवॉर्ड दिए। पीएम मोदी के अवॉर्ड देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं।
मैथिली ठाकुर मिला अवॉर्ड
बिहार की पॉपुलर सिंगर मैथिली ठाकुर के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं और 23 साल की उम्र में गायिका ने अपनी खास पहचान बना ली है। मैथिली ठाकुर को पीएम मोदी ने सांस्कृतिक राजदूत वर्ष अवॉर्ड दिया। इस दौरान उन्होंने सिंगर को स्टेज पर गाना गाने को कहा और उनके साथ सेल्फी भी क्लिक कराई।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Cultural Ambassador of The Year award to Maithili Thakur at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/uD0g9vkaxq
— ANI (@ANI) March 8, 2024
https://twitter.com/ANI/status/1765974761996210244
कौन हैं मैथिली ठाकुर
बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर महज 4 साल की उम्र से गाना गा रही हैं और आज उनकी सुरीली आवाज का देश का बच्चा-बच्चा दीवाना है। इतना ही नहीं पीएम मोदी भी उनकी आवाज के मुरीद है और कई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल भी बांध चुके हैं। मैथिली एक भारतीय लोक गायिका हैं और उन्हें आज नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड मिला है। सिंगर का राम भजन सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुए था और पीएम मोदी को भी उस गाने बहुत इंप्रेस किया था। राम भजन के अलावा भी मैथिली के कई भजन यूट्यूब पर ट्रेंड कर चुके हैं।
जया किशोरी भी हुई सम्मानित
मोटिवेशनल स्पीच और भक्ति एल्बम के लिए फेमस कथावाचक जया किशोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। जया को भी इस दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथों से सम्मानित किया। जया किशोरी को सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का अवॉर्ड दिया गया है। बता दें कि ऑनलाइन वोटिंग कराकर 23 युवाओं को अवार्ड के योग्य मानकर सेलेक्ट किया गया। 23 क्रिएटर्स में 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं और 10 लाख वोट मिलने बाद इन लोगों को सेलेक्ट किया गया।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Best Creator for Social Change award to Jaya Kishori at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/cJzxGhZbTQ
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: ‘महाशिवरात्रि पर सुने ये 5 बॉलीवुड गाने, शिवभक्ति में हो जाएंगे लीन