Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

Main Atal Hoon X Review: अटल जी के रोल में Pankaj Tripathi पर पब्लिक के ये बोल

Main Atal Hoon X Review: पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' रिलीज हो गई है और सोशल मीडिया पर लोग देखने के बाद अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

MainAtalHoon
MainAtalHoon

Main Atal Hoon X Review: हिंदी सिनेमा के मंझे हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मचअवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का इंतजार खत्म हो गया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जिदंगी पर आधारित है और सबके प्रिय नेता की भूमिका को पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर उतारा है। फिल्म फाइनली 19 जनवरी 2024 को थियेटर में दस्तक दे चुकी है और फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। चलिए जानते हैं कि पंकज की एक्टिंग और कहानी को लेकर लोगों का क्या कहना है…

रिलीज हुई ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon X Review)

इस फिल्म को नेशलन अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने मूवी में 93 साल का लंबा जीवन जीने वाले राजनेता के बचपन से लेकर प्रधानमंत्रित्व काल तक की अभूतपूर्व लाइफ को दिखाया है। अटल जी का नाम उन नेताओं में शुमार है, जो पक्ष और विपक्ष सबके ही चहीते रहे हैं और आज भी भारतीय राजनीति में उनके जैसा दूसरा नेता कोई नजर नहीं आता है। ऐसे में इस तरह के प्रिय और दमदार शख्सियत को पर्दे उतारा कोई आम बात नहीं है और इस मुश्किल काम को रवि जाधव और पंकज त्रिपाठी ने मिलकर किया है।

यह भी पढ़ें: Indian Police Force X Review: रोहित शेट्टी की सीरीज ने किया निराश

क्या बोलती पब्लिक? (Main Atal Hoon X Review)

पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में आज अपना एक खास मुकाम बना चुके हैं। लोगों के रिएक्शन को देखने के बाद लग रहा है कि ‘मैं अटल हूं’ अभिनेता के जिंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी। एक्स पर मूवी देखने के बाद लोग अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हर सीन को यादगार बनाने के लिए पंकज त्रिपाठी को सलाम। जाइए और मैं अटल हूं में एक अभिनेता के रूप में उनकी मास्टरक्लास देखिए’, दूसरे यूजर ने कह, ‘मैं अटल हूं देख के पता चलता है अटल जी कितने निडर और साहसी थे और उन्होंने हमारे देश के लिए क्या किया है।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘इसे कहते हैं सिनेमा!#MainATALHoon सभी उम्मीदों से बढ़कर! अटल बिहारी वाजपेई के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना आंखों को सुकून देने वाला है।’

कैसी लगी पंकज की एक्टिंग (Main Atal Hoon X Review)

फिल्म की कहानी तो लोगों को बहुत पसंद आई है, लेकिन इसके साथ ही पंकज ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर फिल्म जगत में अपने नाम परचम लहरा दिया है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘डायलॉग्स तो एकदम से दिल को छू गए! #MainATALHoon की स्क्रिप्ट इतनी अच्छी है और पंकज त्रिपाठी ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है!’ एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक बार फिर चमके पंकज त्रिपाठी!#MainATALHoon में उन्हें देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इनको कोई भी रोल दे दो और वह इसे आसानी से कर लेंगे। कमाल हो भाई आप।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंकज त्रिपाठी हमें प्रभावित करने में बुरी तरह असफल रहे और मैं अटल हूं।#MainAtalHoon स्क्रीन पर किसी की नकल करना हर किसी के बस की बात नहीं है जैसा कि रणबीर ने संजू के रूप में किया था।’

First published on: Jan 19, 2024 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.