Main Atal Hoon X Review: हिंदी सिनेमा के मंझे हुए पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की मचअवेटेड फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का इंतजार खत्म हो गया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जिदंगी पर आधारित है और सबके प्रिय नेता की भूमिका को पंकज त्रिपाठी ने पर्दे पर उतारा है। फिल्म फाइनली 19 जनवरी 2024 को थियेटर में दस्तक दे चुकी है और फिल्म का फर्स्ट शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। चलिए जानते हैं कि पंकज की एक्टिंग और कहानी को लेकर लोगों का क्या कहना है…
रिलीज हुई ‘मैं अटल हूं’ (Main Atal Hoon X Review)
इस फिल्म को नेशलन अवॉर्ड विनर डायरेक्टर रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने मूवी में 93 साल का लंबा जीवन जीने वाले राजनेता के बचपन से लेकर प्रधानमंत्रित्व काल तक की अभूतपूर्व लाइफ को दिखाया है। अटल जी का नाम उन नेताओं में शुमार है, जो पक्ष और विपक्ष सबके ही चहीते रहे हैं और आज भी भारतीय राजनीति में उनके जैसा दूसरा नेता कोई नजर नहीं आता है। ऐसे में इस तरह के प्रिय और दमदार शख्सियत को पर्दे उतारा कोई आम बात नहीं है और इस मुश्किल काम को रवि जाधव और पंकज त्रिपाठी ने मिलकर किया है।
यह भी पढ़ें: Indian Police Force X Review: रोहित शेट्टी की सीरीज ने किया निराश
क्या बोलती पब्लिक? (Main Atal Hoon X Review)
This is called CINEMA!#MainATALHoon exceeded all the expectations! Watching Pankaj Tripathi as Atal Vihari Vajpayee is treat to the eyes.🫡❤️#MainAtalHoonReview
— सृष्टि (@ShrishtySays) January 19, 2024
Hats off to Pankaj Tripathi for making each and every scene memorable. Go and watch his masterclass as an actor in #MainATALHoon 🫡#MainAtalHoonReview
— Yogi Adityanath ( Son Of India ) Parody (@MYogi_2027) January 19, 2024
#MainATALHoon dekh k pata chalta hai Atal ji kitne fearless and courageous the and what he has done for our country.❤️#MainAtalHoonReview
— Ms.पॉजिटिविटी 🇮🇳 (@No__negativtyxd) January 19, 2024
पंकज त्रिपाठी अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में आज अपना एक खास मुकाम बना चुके हैं। लोगों के रिएक्शन को देखने के बाद लग रहा है कि ‘मैं अटल हूं’ अभिनेता के जिंदगी की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी। एक्स पर मूवी देखने के बाद लोग अपनी राय दे रहे हैं। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘हर सीन को यादगार बनाने के लिए पंकज त्रिपाठी को सलाम। जाइए और मैं अटल हूं में एक अभिनेता के रूप में उनकी मास्टरक्लास देखिए’, दूसरे यूजर ने कह, ‘मैं अटल हूं देख के पता चलता है अटल जी कितने निडर और साहसी थे और उन्होंने हमारे देश के लिए क्या किया है।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘इसे कहते हैं सिनेमा!#MainATALHoon सभी उम्मीदों से बढ़कर! अटल बिहारी वाजपेई के रूप में पंकज त्रिपाठी को देखना आंखों को सुकून देने वाला है।’
कैसी लगी पंकज की एक्टिंग (Main Atal Hoon X Review)
Dialogues toh ekdum se dil ko chhoo gaye! #MainATALHoon ki script Itni acchi hai aur Pankaj Tripathi has taken it to new heights!❤️#MainAtalHoonReview pic.twitter.com/7xHj7l6mJt
— ocean jain (@ocjain4) January 19, 2024
Saw #MainATALHoon yesterday at a special screening.
“Bharat ka PM, Jung jeetne k baad hi baat karega.”
Mind blowing performance by #PankajTripathi
do watch in theatres near you pic.twitter.com/f5H8w0Bs7S— Kungfu Pande 🇮🇳 (Parody) (@pb3060) January 17, 2024
Pankaj Tripathi shines once again!💥
After watching him in #MainATALHoon I can say that inko koi bhi role de do and he’ll do that with ease. Kamaal ho bhai aap.#MainAtalHoonReview— Mukund kumar Jha 🇮🇳 (@iammukundkumar) January 19, 2024
Pankaj Tripathi failed miserably to impress us in and as mai ATAL hoon.#MainAtalHoon
Not everyone's cup of tea to imitate someone on screen like Ranbir did in and as Sanju.
— Fakeer Aadmi (@aadmi_fakeer) January 19, 2024
फिल्म की कहानी तो लोगों को बहुत पसंद आई है, लेकिन इसके साथ ही पंकज ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर फिल्म जगत में अपने नाम परचम लहरा दिया है। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘डायलॉग्स तो एकदम से दिल को छू गए! #MainATALHoon की स्क्रिप्ट इतनी अच्छी है और पंकज त्रिपाठी ने इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है!’ एक दूसरे यूजर ने ट्वीट कर लिखा, ‘एक बार फिर चमके पंकज त्रिपाठी!#MainATALHoon में उन्हें देखने के बाद मैं कह सकता हूं कि इनको कोई भी रोल दे दो और वह इसे आसानी से कर लेंगे। कमाल हो भाई आप।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंकज त्रिपाठी हमें प्रभावित करने में बुरी तरह असफल रहे और मैं अटल हूं।#MainAtalHoon स्क्रीन पर किसी की नकल करना हर किसी के बस की बात नहीं है जैसा कि रणबीर ने संजू के रूप में किया था।’