बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ डेब्यू करने वाली हिरोइन रातों-रात स्टार बन गई थी। 1997 में रिलीज हुई ‘परदेस’ मूवी में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आज सुपरस्टार्स में से एक है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड में अपने अभिनय से छाने वाली अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) की। उनकी पहली मूवी उस दौर की हिट मूवीज में से एक बन गई थीं। आज वह अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। चलिए जानते हैं उनके जीवन से जोड़ी कुछ खास बातें।
1990 में शुरू की थी मॉडलिंग
अभिनेत्री महिमा चौधरी ने फिल्मों के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी। इसके बाद 1990 में उन्होंने मॉडिलंग शुरू की थी। अभिनेत्री को उनकी पहली मूवी ऑफर होने के पीछे भी एक दिलचस्प किस्सा छुपा है। दरअसल सुभाष घई ने फिल्म परदेस पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर की थी, लेकिन माधुरी से फिल्म चूककर महिमा की झोली में जा गिरी। इसके साथ ही इस फिल्म ने रातों रात महिमा को बड़ा स्टार बना दिया था।
फिल्मों के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई
मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ते हुए उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। अपने करियर के शुरुआती दिनों में महिमा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। साथ ही महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह वीजे के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। इसके बाद जब उन्हें मूवीज मिलनी शुरू हुईं तो उन्होंने शाहरुख खान, अजय देवगन, चंद्रचूड़ सिंह, सलमान खान और अर्जुन रामपाल जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया।
यह भी पढ़ें: OTT पर कमबैक करेंगे ‘जाने तू या जाने ना’ के चॉकलेटी बॉय, मामा आमिर खान संवारेंगे करियर
निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव
वहीं उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव भी देखें। पहले लव लाइफ में धोखा खाने के बाद एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई। महिमा चौधरी ने लिएंडर पेस को 3 साल तक डेट किया। लेकिन रिश्ता ज्यादा चल नहीं पाया। इसके बाद एक्ट्रेस ने 2006 में आर्किटेक्ट बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। हालांकि यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और 2013 में दोनों का तलाक हो गया। इस शादी से महिमा चौधरी की एक बेटी आर्यना चौधरी है।
शूटिंग पर जाते हुए हो गया था हादसा
इसके बाद 1999 में एक्ट्रेस जब फिल्म की दिल क्या करे मूवी की शूटिंग पर जा रही थी तो उनका एक भयानक एक्सीडेंट हो गया था। इससे एक्ट्रेस के फेस पर कईं चोटें आई थीं। जिसके बाद अभिनेत्री को सर्जरी तक करानी पड़ गई थी।
अभिनेत्री ने कैंसर को हराया
साल 2022 में एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से भी पीड़ित थीं। इसके बाद उन्होंने अपना इलाज करवाया और कैंसर को हराकर कुछ महीनों में ही कैंसर मुक्त हो गईं। अपनी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बाद एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और हर चुनौती का मुस्कुराकर सामना किया।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 में नजर आएंगे पुराने कंटेस्टेंट, मेकर्स ने Manisha Rani को किया अप्रोच?