Thursday, 23 January, 2025

---विज्ञापन---

पहली फिल्म से सुपरस्टार, चेहरे में धसे कई कांच, कैंसर से जंग, सच्चे प्यार के लिए तरसीं

Mahima Chaudhry: एक ऐसी एक्ट्रेस जिसकी खूबसूरती की मिसाल दी जाती थी, लोग उन्हीं के नाम से फिल्म देखने के लिए आते थे, लेकिन एक हादसे में उनका पूरा चेहरा बिगड़ गया और फिर रही सही कसर कैंसर ने पूरी कर दी।

Mahima Chaudhry

Mahima Chaudhry:  फिल्म इंडस्ट्री में चमक-दमक और खूबसूरती का ही खेल है। जो जितना खूबसूरत हो उसके काम की उतनी ही वैल्यू होती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि टैलेंट को नहीं पूछा जाता। लेकिन ब्यूटी विथ ब्रेन की तो बात ही कुछ और है। लेकिन जरा सोचिए अगर किसी की सुंदरता पर दाग लग जाए तो उस पर क्या बीतती होगी। आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीता, फिर एक हादसा हुआ और पूरा चेहरा खराब हो गया। आप सोच रहे होंगे कि हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। आइए आपको नाम बता ही देते हैं…

शाहरुख खान संग किया डेब्यू

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उन्होंने शाहरुख खान संग फिल्म परदेस से बॉलीवुड डेब्यू किया। आप सही समझे हम बात कर रहे हैं मोस्ट ब्यूटिफुल एक्ट्रेस महिमा चौधरी की जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीत लिया। उनके चेहरे की मासूमियत किसी को भी उनका दीवाना बना दे। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में ‘दाग-द फायर’, ‘धड़कन’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘बागवान’, ‘दिल क्या करे’ और ‘लज्जा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को उनके बेहतरीन काम के लिए एक बार नहीं बल्कि दो बार नेशनल अवार्ड भी मिला।

यह भी पढ़ें:शादी के महज 10 महीने में छोड़ी एक्ट्रेस वाइफ, तलाक से पहले कर ली गुपचुप सगाई, भड़की दूसरी पत्नी

एक हादसे ने बिगाड़ दिया चेहरा

महिमा चौधरी इतनी खूबसूरत थी कि जो उन्हें एक बार देख ले बस देखता ही रह जाता था। हालांकि आज भी उनकी खूबसूरती कम नहीं हुई है। लेकिन पहले की तो बात ही कुछ और थी। लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी लाइफ बदलकर रख दी। दरअसल फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक सड़क हादसा हो गया।

इसकी भयावह का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उनके खूबसूरत चेहरे पर पूरे 67 कांच के टुकड़े धंस गए थे। ऐसे में पूरा चेहरा बदरंग हो गया, और कई सारी सर्जरी करवानी पड़ी। एक्ट्रेस ने इस दौरान बहुत दर्द सहा।

कैंसर से लड़ी जंग

कभी-कभी कहते हैं न कि भगवान भी एक ही इंसान को सारे दुख दे देता है। कुछ ऐसा ही महिमा चौधरी के साथ भी हुआ। पहले मौत को मात दे वो हादसे से उबरी और फिर कोविड के दौरान जहां हर तरफ मौत का तांडव हो रहा था, उन्हें पता चला कि एक्ट्रेस को कैंसर हो गया है। इस बीमारी ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और डटकर सामना किया।

नहीं मिला सच्चा प्यार

महिमा चौधरी ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहीं। एक्ट्रेस का नाम टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ जुड़ा। दोनों के इश्क के चर्चे गॉसिप के गलियारों में आग की तरह फैल गए। लेकिन पेस ने महिमा को धोखा दिया और किसी और के साथ रिलेशनशिप में आ गए। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉबी मुखर्जी से शादी की जो 5 साल से ज्यादा न चली और दोनों का तलाक हो गया। अब महिमा अपनी बेटी के साथ ही रहती है।

यह भी पढ़ें: Sector 36 के वो पांच सीन जिन्हें देख आ जाएगी घिन, दिमाग घुमा देगी सीरियल किलर की खौफनाक कहानी

First published on: Sep 17, 2024 01:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.