Mahhi Vij on Divorce With Jay Bhanushali: इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में गिने जाने वाले जय भानुशाली और माही विज का इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थीं. इसी बीच अब माही विज ने इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने तलाक की खबरों को झूठा बताया है. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा?
माही ने तोड़ी तलाक की खबरों पर चुप्पी
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा था जिसमें जय भानुशाली और माही विज के तलाक के बारे में बात हो रही थी. पोस्ट में लिखा था कि क्या शादी के 14 साल बाद सब कुछ खत्म हो गया है. इस पोस्ट पर माही ने रिएक्ट करते हुए कहा कि ऐसी खबरें ना पोस्ट की जाएं और इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि ऐसे गलत खबर फैलाने वाले के खिलाफ वो लीगल एक्शन लेंगी. तलाक की अफवाहों को खारिज करते हुए वो लिखती हैं कि ये सब झूठी बातें हैं. माही का कहना है कि लोग सिंगल मदर और डाइवोर्स लेने वालों को बहुत अलग नजरिए से देखते हैं.
क्या बोले जय भानुशाली?
बता दें कि बीते दिन जय भानुशाली ने भी अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने अपनी बेटी तारा के साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में तारा टीवी के सामने डांस कर रही हैं और जय लिप-सिंग करते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘हमेशा की तरह घटिया…’ अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग पर क्या बोले अवेज दरबार?
जय और माही के तलाक की खबर
खबरों के अनुसार, जय भानुशाली और माही विज का तलाक अगस्त 2025 में साइन हो चुका है. उनके तीन बच्चे हैं और उनकी कस्टडी भी तय हो चुकी है. दोनों ने अपने रिश्ते को चलाने की कोशिश की, मगर कुछ फायदा नहीं हुआ. कहा जा रहा है कि दोनों बहुत पहले ही अलग हो चुके थे, लेकिन तलाक की अर्जी कुछ वक्त पहले डाली है. दोनों को आखिरी बार साथ में बेटी तारा की बर्थडे पार्टी में देखा गया था.