Madhuri Dixit: फिल्मों में कई बार ऐसे सीन्स फिल्माए जाते हैं, जिनमें एक्ट्रेसेस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. एक बार कुछ आया ही बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ हुआ. एक्ट्रेस को एक खूंखार विलेन के साथ रेप सीन देना था, जिसे लेकर माधुरी दीक्षित काफी परेशान थीं. यहां तक की वो रोने भी लगी थीं. चलिए पूरा किस्सा जानते हैं.
माधुरी दीक्षित का ये किस्सा बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत से जुड़ा हुआ है. लीजेंडरी एक्टर रंजीत अबतक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. अपनी अधिकतर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है. बॉलीवुड में उनकी एक अलग ही पहचान है. दरअसल साल 1989 में आई फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा के एक सीन में रंजीत को माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन करना था. इसी सीन को लेकर माधुरी काफी डरी हुई थीं. यहां तक कि एक्ट्रेस सेट पर रो भी रही थीं. इस किस्से को खुद रंजीत ने सुनाया और बताया कि बाद में उन्होंने बड़ी आसानी से सीन शूट किया था.
रोने लगी थीं माधुरी दीक्षित
फिल्मों में खतरनाक रोल करने वाले रंजीत को फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में माधुरी दीक्षित संग रेप शूट करना था. शूटिंग से पहले माधुरी काफी परेशान थीं. एक बातचीत के दौरान इस किस्से को सुनाते हुए रंजीत ने बताया कि माधुरी शूट से पहले काफी डरी हुई थीं. जिसके बाद रंजीत ने खुद जाकर एक्ट्रेस को समझाया था. रंजीत के मुताबिक माधुरी बुरी तरह सहमी हुई थीं और रेप सीन की शूटिंग के दौरान वो काफी पैनिक कर रही थीं. बाद में माधुरी रोने भी लगी थीं. इसपर रंजीत ने खुद जाकर उन्हें दिलासा दिया और कहा- ‘मैं अच्छा आदमी हूं.’
कुछ देर बाद रंजीत ने सीन को लेकर माधुरी को तैयार किया और रेप सीन शूट हुआ था. इस बार दोनों ने काफी आसानी से ये सीन शूट कर लिया और माधुरी की खूब तारीफ भी हुई. दोनों के लिए सेट पर खूब तालियां भी बजी थीं.