बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने शादीशुदा जीवन के शुरुआती स्ट्रगल को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी के बाद जब वो फ्लोरिडा शिफ्ट हुईं, तो उन्हें अकेलेपन का गहरा एहसास हुआ। डॉ. नेने उस समय मेडिकल रेजीडेंसी में थे और दिन-रात काम में व्यस्त रहते थे। माधुरी ने कहा कि कई बार वो बिना सोए लौटते थे और थककर सीधे बिस्तर पर गिर पड़ते थे। ऐसे में घर, बच्चे और तमाम जिम्मेदारियां अकेले संभालना उनके लिए आसान नहीं था।
माधुरी ने ये भी कहा कि शादी से पहले उनका जीवन सिर्फ फिल्मों और काम तक सीमित था, लेकिन असली जिंदगी का अनुभव उन्हें शादी के बाद हुआ। उन्होंने ये भी शेयर किया कि जब वह बीमार होती थीं, तब भी उन्हें अकेले ही सब कुछ मैनेज करना पड़ता था। हालांकि माधुरी ने अपने पति के समर्पण और मेहनत की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि मुश्किलें आईं, लेकिन रिश्ते में प्यार और समझ ने सब आसान कर दिया।
यह भी पढे़ं: Raid 2 के लिए अजय देवगन ने ली मोटी रकम, वाणी कपूर को मिले बस इतने