TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

अंदर से कैसा दिखता है Madhuri Dixit का आलीशान मकान? कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Madhuri's Luxurious Apartment View: माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ मुंबई के 53वें मंजिल वाले घर में रहती हैं। कपल के घर से समुद्र का शानदार नजारा दिखता है। आइए आपको बताते हैं एक्ट्रेस का घर अंदर से कैसा दिखता है।

Madhuri Dixit
Madhuri's Luxurious Apartment View: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बहुत बड़ी डांसर भी हैं। एक्ट्रेस को अक्सर डांस शो होस्ट करते हुए देखा जाता  है। लेकिन क्या आपको कि 'धक-धक' गर्ल माधुरी  मुंबई में एक लग्जरी लाइफ जीती हैं। माधुरी एक शानदार अपार्टमेंट में रहती हैं। एक्ट्रेस का ये आलीशान अपार्टमेंट डॉ. ई मोसेस रोड पर इंडियाबुल्स ब्लू की 53वीं मंजिल पर है। आइये आपको बताते हैं कि अंदर से माधुरी दीक्षित का अपार्टमेंट देखने में कैसा लगता है। 1- माधुरी का आलीशान अपार्टमेंट इंडियाबुल्स ब्लू की 53वीं मंजिल पर है। ये 5,384 वर्ग फुट में फैला है और इसमें सात कार पार्किंग स्लॉट हैं। माधुरी दीक्षित के इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत 48 करोड़ रुपये है। 2- माधुरी दीक्षित का ये अपार्टमेंट मुंबई के लोअर परेल में मौजूद है। इस अपार्टमेंट में चारों तरफ से हवा और खूबसूरत समुद्र का नजारा देखने को मिलता है। यह 5,500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है। 3- माधुरी दीक्षित एम.एफ. हुसैन की फैंन हैं। एक्ट्रेस ने उनकी बनाई हुई पेंटिंग उनके घर के चारों तरफ लगी हुई हैं। माधुरी के घर में एंट्री करते हुए ही एक कंसोल रखा गया है जो कि विक्रम गोयल के विया होम द्वारा बनाया गया है। सामने एक एम.एफ. हुसैन की गणपति रखी हुई है जो कि सुंदर से कालीन के साथ खूबसूरत लग रही है। 4- माधुरी दीक्षित एम.एफ. हुसैन की फैंन हैं। एक्ट्रेस ने उनकी बनाई हुई पेंटिंग उनके घर के चारों तरफ लगी हुई हैं। माधुरी के घर में एंट्री करते हुए ही एक कंसोल रखा गया है जो कि विक्रम गोयल के विया होम द्वारा बनाया गया है। सामने एक एम.एफ. हुसैन की गणपति रखी हुई है जो कि सुंदर से कालीन के साथ खूबसूरत लग रही है। यह भी पढ़ें: वो यूट्यूबर्स कौन? जिनपर अभिनव अरोड़ा ने दर्ज कराई FIR, कोर्ट में जाने का कारण भी रिवील 5- माधुरी दीक्षित अपार्टमेंट में एम.एफ. हुसैन की एक और डांसिंग वीमेन वाली पेंटिंग डाइनिंग एरिया में लगी हुई है। लिविंग रूम में एक मिडनाइट ब्लू सोफा, एक गोल कॉफी टेबल, और अलग-अलग रंगों में सेट की गई आर्मचेयर और डार्क कलर का वॉलपेपर लगा हुआ है। 6- माधुरी के अपार्टमेंट में फेमस इंटरनेशनल आर्टिस्ट की बनाई गई मूर्तियां भी रखी हैं। प्रोजेक्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आप इंडियाबुल्स ब्लू में फुटबॉल पिच, टेनिस कोर्ट, क्रिकेट नेट, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट, लाइब्रेरी, योगा रूम, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल सहित कई सारी फैसिलिटी मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: घर से बाहर आते ही नायरा बनर्जी ने बताए टॉप 3 के नाम, Bigg Boss 18 के खोले 5 बड़े सीक्रेट  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.