Saturday, 2 November, 2024

---विज्ञापन---

वो यूट्यूबर्स कौन? जिनपर अभिनव अरोड़ा ने दर्ज कराई FIR, कोर्ट में जाने का कारण भी रिवील

Abhinav Arora Complaint Against 7 youtubers: किन 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बाल संत के नाम से देशभर में फेमस होने वाले अभिनव अरोड़ा और उनके परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनव ने इन यूट्यूबर्स पर उनकी भक्ति को नकली बताने की वजह से केस दर्ज करवाया है।

Abhinav Arora
Abhinav Arora

Abhinav Arora Complaint Against 7 youtubers: दीवाली से पहले जाने-माने 7 यूट्यूबर्स की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जिनके खिलाफ मथुरा कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इन 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ बाल संत के नाम से देशभर में फेमस होने वाले अभिनव अरोड़ा और उनके परिवार ने शिकायत दर्ज करवाई है। अभिनव ने इन यूट्यूबर्स पर उनकी भक्ति को नकली बताने की वजह से केस दर्ज करवाया है। आइए बताते है कि अभिनव अरोड़ा द्वारा जिन सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है, वो कौन हैं।

अभिनव अरोड़ा की शिकायत

सबसे पहले बता दें कि अभिनव अरोड़ा और उनकी मां की तरफ से दर्ज करवाई शिकायत में कहा गया है कि मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है और जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। मेरे पैरेंट्स को भी रोजाना 500 से ज्यादा धमकी भरे फोन आते हैं। अभिनव का कहना है कि अब बात मेरी भक्ति पर आ गई है और इसे नकली कहा जा रहा है। जिसे अब हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें: Diwali Dhamaka! 13 नई फिल्में-सीरीज OTT पर देंगी दस्तक, छुट्टियों का मजा होगा दोगुना

इन 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत (Abhinav Arora Complaint)

पहला आरोपी श्वेताभ गंगवार यूट्यूब चैनल गैंगस्टा पर्सपेक्टिव्स, दूसरा आरोपी यूट्यूब चैनल ‘Only Desi’ का संचालक अंकित पटेल, तीसरा आरोपी देवांग कनाबार है, जो @DevangKanabar चैनल का संचालक है। चौथा आरोपी अनुराग जोशी यूट्यूब चैनल MR AJ @a_j का संचालक है। पांचवा आरोपी अभिजीत वैष्णव है तो यूट्यूब चैनल @अभिजीत वैष्णव चलता है तो वहीं छठा आरोपी नितिन है जो यूट्यूब चैनल @OyeVelle2016 का संचालक है। सातवां आरोपी राकेश कुमार यूट्यूब चैनल @RakeshIndliaofficial है।

अभिनव अरोड़ा ने बताया कारण

अभिनव अरोड़ा ने 7 यूट्यूबर्स के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने पर कहा, ‘मैं केस दर्ज नहीं करना चाहता था, लेकिन उन्होंने (यूट्यूबर्स) मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया। मैं एक कहानी के माध्यम से समझाता हूं: ‘भगवान राम का इरादा खर-दूषण को मारने का नहीं था, लेकिन खर-दूषण ने इतना हंगामा मचाया कि भगवान राम को मजबूर होना पड़ा। उन्हें न्याय के लिए आगे बढ़ना पड़ा’। मुझे धमकाया जा रहा है और गाली दी जा रही है। इसका असर मेरे माता-पिता पर भी पड़ रहा है। मेरी भक्ति को नकली बताया जा रहा है।’

यह भी पढ़ें: Baba Siddique की मौत के बाद सलमान को फिर जान से मारने की धमकी, नोएडा से 20 साल का लड़का अरेस्ट

First published on: Oct 29, 2024 02:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.