Madhura Jasraj Passed Away: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दिवंगत महान शास्त्रीय सिंगर पंडित जसराज के घर पर मातम पसर गया है, पंडित जसराज की पत्नी मधुरा जसराज का निधन हो गया है। 86 साल की उम्र में मधुरा जसराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है और बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं। यह दुखद खबर उनकी बेटी ने साझा की है।
घर पर ली आखिरी सांस
फेमस फिल्म हस्ती वी,शांताराम की बेटी मधुरा जसराज का निधन बुधवार सुबह उम्र संबंधी के चलते हुआ है। खबरों के मुताबिक, मुंबई के वर्सोवा स्थित अपने घर पर मधुरा ने आखिरी सांस ली। पंडित जसराज के परिवार में उनकी बेटी दुर्गा और बेचा शांरग देव के साथ उनके पोता-पोतियां हैं।
यह भी पढ़ें: 40 के दशक में कहलाई ड्रीम गर्ल, हिट फिल्मों की लगाई झड़ी, खूबसूरती के कायल हुए लोग, हेमा मालिनी नहीं तो कौन?
कब होगा अंतिम संस्कार
संगीत की दुनिया के महान सिंगर पंडित जसराज की पत्नी के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है और उनको जानने वाला हर शख्स उनके जाने पर शोक जता रहा है। मधुरा जसराज की मौत की पुष्टि करते हुए उनके प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने उनकी अंतिम अंतिम संस्कार को लेकर जानकारी दी है। मधुरा के पार्थिव शरीर को ओशिवारा श्मशान घाट लेकर जाएंगे, जहां उनका 25 सितंबर की शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Madhura Jasraj, wife of late legendary classical vocalist Pandit Jasraj, passes away
Read more @ANI Story | https://t.co/EN9DIlwgkk#MadhuraJasraj #PanditJasraj #Death pic.twitter.com/LYuZDpt4Q5
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2024
पति के लिए बनाई थी डॉक्यूमेंट्री
बता दें कि एक लेखक, फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर के तौर पर एक्टिव मधुरा ने अपने पति पंडित जसरात को श्रद्धांजलि देने के लिए एक डॉक्यूमेंट्री भी बनाई थी। साल 2009 में मधुरा ने ‘संगीत मार्तंड पंडित जसराज’ के नाम से एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। अपने पति जसराज के अलावा मधुरा ने अपने पिता वी. शांताराम की लाइफ पर भी कई सारी उपन्यास भी लिखे थे।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर बोले Rohanpreet Singh, कहा- दोनों अलग-अलग होने…