Maddy Baloy Passes Away: मशहूर टिकटॉक स्टार मैडी बालॉय (Maddy Baloy) की सिर्फ 26 साल की उम्र में मौत हो गई। वो अपने टिकटॉक नाम ‘फ्रूटस्नैकमैडी’ (Fruitsnackmaddy) से लोकप्रिय थीं। स्टार लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, जिसका इलाज चल रहा था। छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी स्टार के मरने की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। इस दुखद खबर की जानकारी मैडी के मंगेतर लुईस रिशर ने दी, हालांकि अभी भी लोग इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, कई लोग तो इस बात की प्रार्थना कर रहे हैं कि ये न्यूज झूठी हो।
हालांकि ऐसा नहीं है, मैडी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मैडी एक टिक-टॉकर होने के साथ ही एक टीचर भी रह चुकी हैं। अपने प्यार के ऐसे अचानक चले जाने पर मंगेतर लुईस ने एक पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- ‘मैडिसन का बुधवार को निधन हो गया है। वो मेरे लिए बहुत खास थी। मैं कल 27 साल का हो गया हूं। मैंने पूरे दिन उसका हाथ थामा हुआ था। मुझे बस यही चाहिए था।’
कैसे हुई थीं मैडी बालॉय की मौत
मनोरंजन जगत से बीते कुछ दिनों से बुरी खबरों का तांता सा लगा हुआ है। अब एक और टिक-टॉक स्टार के निधन की खबर ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। बता दें कि मैडी को साल 2022 में पेट की बीमारी हुई थी, जिसके इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर है।
हालांकि शुरुआत में इस बीमारी का पता लगना मैडी के लिए शॉकिंग था। उन्होंने टेस्ट करवाए तो पता चला कि मैडी की बड़ी आंत में ट्यूमर है। हालांकि उनका इलाज तुरंत चालू कर दिया गया, लेकिन बीमारी बढ़ने लगी और उन्हें खून की उल्टियां होने लगी। डॉक्टरों ने बता दिया था कि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं है।
ये था आखिरी वीडियो
टिकटॉक स्टार मैडी बालॉय बहुत फेमस थीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग थी। मैडी के टिक टॉक पर 446,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे, वहीं इंस्टाग्राम पर 26,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। मैडी ने मरने से पहले अपना आखिरी वीडियो मार्च में पोस्ट किया था, जहां वह अपनी ‘ड्रीम वेकेशन’ पर थीं।
उसी पोस्ट में, उन्होंने अपने शरीर के चारों ओर ट्यूमर की तस्वीरें भी साझा कीं। उसने वीडियो में खुलासा किया कि क्योटो में सर्द मौसम ने उसे कंपकंपी दे दी थी, जिससे उसे अपने कोलोस्टॉमी बैग के साथ स्नान करने की चुनौती का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: फेमस संगीतकार का हुआ निधन, बीमारी ने ले ली 28 साल की उम्र में उभरते सितारे की जान