Low Budget Superhit Movie: दुनियाभर में आजकल फिल्में शानदार प्रदर्शन करती हैं और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश भी होती है। मगर पिछले कुछ समय से फिल्में अपने बजट के बराबर भी कमाई नहीं कर पा रही हैं और ऐसी कई फिल्में लिस्ट में शामिल है। मगर आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम बजट में बनाई गई थी और इस सस्पेंस थ्रिलर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर डाली थी। सबसे खास बात यह है कि इस मूवी के एक्टर को अपने किरदार के लिए ऑस्कर अवॉर्ड तक मिला था। फिल्म का बजट कम हो लेकिन अगर कहानी में दम होता है, तो उसे थियेटर में चलने से कोई नहीं रोक सकता है और यह इस फिल्म ने साबित किया है।
33 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो 33 साल पहले साल 1991 में आई थी। इस फिल्म का नाम ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ था, जिसे डायरेक्टर जोनाथन डेमे ने बनाया था, जिन्होंने इस सस्पेंस से भरी थ्रिलर फिल्म से लोगों को बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी। इससे पहले वो सिर्फ संगीत डॉक्यूमेंट्री और कॉमेडी फिल्मों के लिए जाने जाते थे। ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ की कहानी बेहद थ्रिलिंग थी और इस एक्टर्स की शानदार एक्टिंग ने इसे सबसे अलग बना दिया था। दुनियाभर में तहलका मचाने वाली ‘द सायलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ ने दर्शकों को इंप्रेस किया था, इसे बनाने के लिए काफी मेहनत भी गई थी।
यह भी पढ़ें: मोटापे की वजह से झेली शर्मिंदगी, अब एकदम घटाया वजन, बोल्ड लुक देख पहचान पाना हुआ मुश्किल
एक्टर ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड
‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस जोडी फोस्टर को अपने रोल के लिए एफबीआई एजेंट्स से लेकर एफबीआई अकादमी तक जाना पड़ा था। इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में एंथनी हॉपकिंस ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता था, उनकी धमाकेदार परफॉर्मेंस का हर कोई मुरीद हो गया था। बता दें कि एंथनी हॉपकिंस ने फिल्म में ‘हन्निबल लेक्टर’ का रोल प्ले किया था, जो महज 16 मिनट का था। मगर इन 16 मिनटों में एक्टर ने दर्शकों को इस कदर इंप्रेस कर डाला था कि उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड तक जीत लिया।
फिल्म का बजट और कलेक्शन
अब आखिर में बात करते हैं ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ के कलेक्शन और बजट की। तो सबसे पहले बता दे कि इस फिल्म को मेकर्स ने करीबन 34 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 486 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर डाली थी। साइकोलॉजिकल हॉरर-थ्रिलर फिल्मों में आज भी ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ को लोग अपनी फेवरेट बताते हैं, क्योंकि इस फिल्म का हर सीन आपको कुर्सी से बांधे रखता है। बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले इन सभी कैटेगरी में इस फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड्स अपने नाम किए थे, जो किसी भी फिल्म के लिए करना थोड़ा नामुमकिन है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहीं 28 साल की ब्यूटी इन्फ्लुएंसर, मौत से पहले के आखिरी शब्द- ‘मैं जा रही हूं…’