Romantic Chinese Drama: आज के ओटीटी वाले जमाने ने एंटरटेनमेंट की दुनिया से भाषा की दीवार को गिरा दिया है. आज के जमाने में लोग 3 घंटे की फिल्म के साथ-साथ 20-30 एपिसोड वाली सीरीज भी देख रहे हैं. इस समय भारत की जेन-जी जेनरेशन के बीच इस समय कोरियन, चाइनीज और जापानी सीरीज काफी पॉपुलर हो रही हैं. अगर आपको भी इस तरह की सीरीज और ड्रामा देखना पसंद है तो हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें आपको जेन-जी जेनरेशन वाला लव फील होगा. चलिए आपको इस किरदार और कहानी से रूबरू करवाते हैं.
रोमांटिक चाइनिज ड्रामा
हम जिस ड्रामा की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘लव 020’ (Love 020) है. यह एक रोमांटिक चाइनीज ड्रामा है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में आपको यंग जेनरेशन के बीच वीडियो गेम का क्रेज और एक प्यारी की लव स्टोरी देखने को मिलेगी, जो इसी वीडियो गेम की वजह से शुरू हुई थी. इस ड्रामा में आपको एक्ट्रेस झेंग शुआंग, यांग यांग, बाय यू, रयान झांग और विन झांग लीड रोल में देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘सब देख रहे हैं…’, मालती चाहर को लेस्बियन कहने पर कुनिका सदानंद की लगी क्लास
वीडियो गेम वर्ल्ड में हुई शादी
इस सीरीज की शुरुआत एक वीडियो गेम वर्ल्ड से होती है, जहां सीरीज की हीरोइन अपने पार्टनर के साथ एक मॉन्स्टर मारती है. इस लड़ाई के बाद हीरोइन का पार्टनर उससे अपना रिश्ता तोड़ लेता है. इसके बाद हीरोइन को इस गेम का सबसे बड़ा प्लेयर और ड्रामा का हीरो प्रपोज करता हैं. इसके बाद दोनों वीडियो गेम में शादी कर लेते हैं. वीडियो गेम की ये जोड़ी असल जिंदगी में कभी एक-दूसरे से नहीं मिली होती है, जबकि दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं. फिर एक दिन वीडियो गेम में हीरो अपनी हीरोइन को असल जिंदगी में मिलने के लिए कहता है और दोनों को मिलते ही एक-दूसरे से प्यार हो जाता है.
यहां करें बिंज वॉच
वीडियो गेम की इस जोड़ी का रिश्ता असल जिंदगी में आगे कैसे बढ़ता है, ये जानने के लिए आपको सीरीज देखनी पड़ेगी. MX Player पर बेहतरीन हिंदी डब के साथ आप इस सीरीज को बिंज वॉच कर सकते हैं. 30 एपिसोड वाली सीरीज को IMDb पर 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है.