Lokah Chapter 1 Movie OTT Release Date: मलयालम स्टार कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ की ओटीटी रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. कल्याणी की इस सुपरहीरो ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. इसी के साथ ही ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई. फैंस कब से फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, जिसको लेकर मेकर्स ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की है.
Lokah Chapter 1 की OTT रिलीज
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ अब अपने डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स की तरफ से ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ के OTT रिलीज की बड़ी अनाउंसमेंट की गई. मेकर्स ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘एक नए ब्रह्मांड की शुरुआत।. Lokah Chapter 1: Chandra जल्द आ रहा है.’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पापा के सामने फूट-फूट रोए Amaal Mallik, इन 3 कंटेस्टेंट की सलमान ने लगाई क्लास
फैंस के बीच एक्साइटमेंट
मेकर्स की इस पोस्ट में फिल्म के OTT रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई है. कई फैंस ने एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए मूवी को हिंदी और बाकी भाषाओं में डब करने की मांग की है.
Lokah Chapter 1 की टीम
कल्याणी प्रियदर्शन की इस सुपरहिट फिल्म को डोमिनिक अरुण ने डायरेक्ट किया है. वहीं, दुलकर सलमान ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. मूवी में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा नासलेन, चंदू सलीम कुमार, अरुण कुरियन और सैंडी मास्टर लीड रोल में हैं. ‘Lokah Chapter 1: Chandra’ को 28 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.