Laughter Chefs 2 के Krushna के टीवी डेब्यू में पत्नी कश्मीरा का हाथ, कॉमेडियन का इंटरव्यू में खुलासा
Laughter Chefs 2 Krushna Abhishek: 'लाफ्टर शेफ्स' का दूसरा सीजन सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में कुछ नए टीवी एक्टर्स की एंट्री हुई है। वहीं कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी किचन में कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शो के कंटेस्टेंट कृष्णा अभिषेक ने अपने टीवी डेब्यू को याद किया। साथ ही बताया कि उनके डेब्यू में पत्नी कश्मीरा शाह का हाथ रहा है। शटरबग्स से बातचीत करते हुए कृष्णा ने इस बात का खुलासा किया है। आइए आपको भी बताते हैं कृष्णा आखिर क्या कुछ बोले?
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: ना दीपिका, ना तेजस्वी! फराह को इस कंटेस्टेंट ने किया इंप्रेस; कहा- सरप्राइज पैकेज…
18 साल से दोनों साथ
कृष्णा और कश्मीरा की जोड़ी इंडस्ट्री की काफी मशहूर जोड़ी है। 'लाफ्टर शेफ्स 2' में दोनों कॉमेडी की डोज देते हुए कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। शो में दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते भी नजर आते हैं। शटरबग्स से बातचीत करते हुए कृष्णा कहते दिखे, 'ऐसी जोड़ी आपको कहीं नहीं मिलेगी। मैडम पिछले 18 साल से साथ हैं।' वहीं कश्मीरा बीच में आती हैं और चुटकी लेते हुए कहती हैं, 'झेल रही हूं।' इस पर कृष्णा भी हंसते हुए कहते हैं, 'झेल तो मैं भी रहा हूं।'
कश्मीरा ने कराया था कृष्णा का डेब्यू
वहीं कॉमेडियन आगे कहते दिखे, 'कश्मीरा ने ही मेरा टीवी डेब्यू कराया था। ये मुझे नच बलिए में लाई थी। साल 2007 में आया वो मैं पहला शो था। नच बलिए एक ऐसा शो था जिसमें हम साथ नजर आए थे और आज भी हम साथ काम कर रहे हैं।' कृष्णा ने आगे भी कहा कि उस समय मुझे कहा गया था कि ये शो हिट है तुम टीवी पर आओगे और आज भी मेरा शो हिट है, और क्या चाहिए।
शो में ये कंटेस्टेंट्स भी शामिल
इसके बाद कश्मीरा ने आगे कहा, 'तब ये टीवी के लिए शो करता था और अब बीवी के लिए कर रहा है।' दरअसल कश्मीरा और कृष्णा 18 साल से एक-दूसरे के साथ हैं। दोनों लाफ्टर शेफ्स 2 में साथ नजर आ रहे हैं। वहीं पहले सीजन में भी दोनों की जोड़ी ने खूब कमाल दिखाया था। शो में उनके अलावा रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, समर्थ जुरेल, अभिषेक सिंह, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, सुदेश लहरी और मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Deva BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी शाहिद की फिल्म! अब तक कितनी कमाई?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.