TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

OTT New Release: इस हफ्ते ये 7 नई फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज, नोट कर लें डेट

OTT New Releases This Week: नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो-हॉटस्टार, जी5 समेत हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं, आइए जानते हैं कि 10 मार्च से 16 मार्च तक कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। देखें लिस्ट

ओटीटी न्यू रिलीज
OTT New Releases This Week: मार्च के पहले हफ्ते कई फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई हैं। अब मार्च के इस वीक भी फिल्में और सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली हैं। अगर आप भी होली की छुट्टियों में बोर नहीं होना चाहते हैं और घर पर ही अपना एंटरटेनमेंट ढूंढ़ रहे हैं, तो हम आपको नई फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस हफ्ते आपका मनोरंजन करने के लिए रिलीज होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो-हॉटस्टार, जी5 समेत हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं, आइए जानते हैं कि 10 मार्च से 16 मार्च तक कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर स्ट्रीम होंगी। यह भी पढ़ें: Jitendra Kumar कैसे बने Panchayat के ‘सचिव जी’? एक्टर ने बताया कैसे जिया किरदार?

'अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन'

नेटफ्लिक्स पर एक नई डॉक्युमेंट्री सीरीज़ 10 मार्च से उपलब्ध होने वाली है, जिसका नाम 'अमेरिकन मैनहंट: ओसामा बिन लादेन' है। ये दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक ओसामा बिन लादेन पर बेस्ड है, इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे ओसामा को पकड़ा गया था।

वेलकम टू द फैमिली

ओटीटी पर हिंदी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ लोगों हॉलीवुड फिल्म्स का भी इंतजार करते हैं। ऐसे में 12 मार्च 20225 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मैक्सिकन मूवी 'वेलकम टू द फैमिली' दस्तक देने जा रही है। ये एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें एक औरत अपने पति की मौत को दुनिया से छुपाने की कोशिश करती है।

इमरजेंसी (OTT New Releases This Week )

14 मार्च यानी होली के दिन कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, जो 17 जनवरी 2025 को थियेटर पर रिलीज हुई थी। थियेटर पर तो फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन इसके ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं। यह पूर्व महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी की कहानी है।

बी हैप्पी

अभिषेक बच्चन एक बार फिर पिता और बेटी की कहानी लेकर लोगों के बीच आने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में उनके साथ मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा अहम रोल में हैं। सिंगल पिता शिव के रोल में अभिषेक हैं, जो अपनी वाइफ की मौत का गम मना रहे हैं और उनकी बेटी धरा है। फिल्म ही हैप्पी 14 मार्च 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

एजेंट

जासूसी थ्रिलर फिल्म अगर आपको पसंद आती हैं, तो आप होली के दिन सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली तेलुगु फिल्म एजेंट देख सकते हैं। इस फिल्म में नागार्जुन के छोटे नवाब यानी एक्टर अखिल लीड रोल में नजर आने वाले हैं और साथ दिग्गज अभिनेता ममूटी भी अहम रोल में दिखने वाले हैं।

वनवास

उत्कर्ष शर्मा और नाना पाटेकर की फैमिली ड्रामा फिल्म 'वनवास' थियेटर के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 'वनवास' को 14 मार्च यानी होली के दिन ही रिलीज किया जा रहा है। यह एक फैमिली फिल्म है और होली के दिन इसे आराम से आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं, हालांकि इसके कुछ सीन आपको इमोशनल जरूर कर देंगे। यह भी पढ़ें: Be Happy में आराध्या ने कैसे की Abhishek Bachchan की हेल्प? एक्टर ने किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.