Thursday, 16 January, 2025

---विज्ञापन---

एक्सीडेंट में बिगड़ा चेहरा, पति से मिला धोखा, मौत के बाद तीन दिन तक सड़ती रही लाश

Lalita Pawar Birth Anniversary: ललिता पवार की आज बर्थ एनिवर्सरी है, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार रोल प्ले किए लेकिन मौत बहुत ही दर्दनाक मिली।

Lalita Pawar

Lalita Pawar Birth Anniversary: बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस ललिता पवार (Lalita Pawar) तो आपको याद ही होंगी। उन्हें भला भूला भी कैसे डा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं। अभिनेत्री ने अपनी लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे। वो मंथरा के नाम से फेमस हुईं और घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली। आज ऐसी ही मशहूर एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी है। चलिए एक्ट्रेस के बारे में कुछ ऐसी ही बातें जानते हैं।

बचपन से था एक्टिंग का शौक

ललिता पवार ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्म की। वो बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। अभिनेत्री के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसने उनकी लाइफ बदलकर रख दी। जी हां, ‘जंग ए आजादी’ फिल्म के सेट पर ललिता को उनके को-स्टार ने शूटिंग के दौरान एक जोर का थप्पड़ मारा। इसकी वजह से उनके कान से खून निकलने लगा, जिसके इलाज के लिए दवा चली तो उससे साइड इफेक्ट हुआ और उन्हें पैरालाइज हो गया। इस हादसे ने उनका पूरा चेहरा बिगाड़ दिया और फिर कभी उन्हें लीड रोल करने को नहीं मिला।

Lalita Pawar

शूटिंग के दौरान जल गए पैर

ललिता पवार की एक्टिंग का लोग लोहा मानते हैं। रामायण में मंथरा का रोल निभा वो घर-घर में फेमस हो गईं। कम ही लोगों को पता है कि रामायण में एक सीन की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के पैर जल गए थे, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग पूरी की। दरअसल ये उस सीन के दौरान हुआ था जब भगवान राम के अयोध्या आने की खुशी में घी के दीप जलाए जा रहे थे, उसी दौरान उनके साथ ये हादसा हो गया।

Lalita Pawar

पति ने दिया धोखा

ललिता पवार की जिंदगी में इतने दुख थे कि जो भी जानता है वो हैरान रह जाता है। एक्ट्रेस के पति फिल्म मेकर गणपतराव ने उन्हें धोखा दिया था। दरअसल गणपत का ललिता की ही बहन के साथ चक्कर चल गया। इस बात का जैसे ही ललिता को पता लगा तो उनका दिल टूट गया, क्योंकि जिसने धोखा दिया वो उन्हीं की सगी बहन थी।

कैसे हुई मौत

ललिता पवार की मौत भी बड़ी दुखदायी थी। एक्ट्रेस का निधन 22 फरवरी साल 1998 को उन्हीं के घर में ही हुआ था। वो मुंह के कैंसर से जूझ रही थीं, और अपने अंतिम समय में वो एकदम अकेली थीं। खबरों के अनुसार जब एक्ट्रेस की मौत हुई तो किसी को पता ही नहीं चला और घर के अंदर तीन दिन तक उनकी लाश सड़ती रही।

यह भी पढ़ें: Malaika Arora ने शादी के सवाल पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Apr 18, 2024 07:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.