Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

आमिर खान की एक्स वाइफ लाईं अतरंगी कहानी, जानिए पब्लिक को कैसी लगी Laapataa Ladies

Laapataa Ladies X Review: किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' रिलीज हो गई है और फिल्म का पब्लिक रिव्यू भी आ गया है। फर्स्ट डे लोग फर्स्ड शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपने रिव्यू भी दे रहे हैं।

Laapataa Ladies x Movie Review
Laapataa Ladies x Movie Review

Laapataa Ladies Movie X Review: आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने लंबे समय बाद डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है। मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग पर फिल्मी दुनिया के तमाम सितारों का मेला लगा था। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिला है, जिसके बाद लोगों के बीच भी फिल्म की कहानी को लेकर अलग ही क्रेज था। अब फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

‘लापता लेडीज’ की कहानी समाज ऐसी प्रथा पर बेस्ड है, जिसके काफी दुष्प्रभाव हैं। मूवी के जरिए किरण राव ने लोगों के सामने घूंघट की बेवकूफी को दिखाने की कोशिश की है। दुल्हन की विदाई से शुरु हुई इस फिल्म स्टेशन पर ही दुल्हन की अदला-बदली। इसके साथ ही दुल्हन के स्टेशन से लापता होने की दिलचस्प कहानी है। चलिए जानते है कि फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोगों को फिल्म कैसी लगी?

कैसी लगी फिल्म? (Laapataa Ladies X Review)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मूवी देखने के बाद लोग अपने रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने एक्स पर मूवी देखने के बाद रिव्यू देते हुए लिखा, ‘अब कल हम किरण राव की मनमोहक लापता लेडीज़ में आकर्षण, सुंदरता और हास्य का अनुभव करेंगे। हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा समय है।’

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लापाता लेडीज मनोरंजन और हास्य से भरपूर एक खूबसूरत फिल्म है। एक अच्छी फिल्म जो आपका दिल चुरा लेगी और साथ ही आपको रुलाएगी भी और हंसाएगी भी! यह किरण राव की फिल्म का एक रत्न है! इस सप्ताह इसे अपने नजदीकी थिएटर में देखें! युवा और नये अभिनेताओं ने अपनी भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।’

नीचे देखें ट्वीट-

एक्स पर पब्लिक रिव्यू (Laapataa Ladies X Review)

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘लापाता लेडीज इस साल की 12वीं फेल है… एक दिल छू लेने वाली कहानी है, जिसे खूबसूरती से बताया गया है… एक ऐसी कहानी जो आपका तुरंत मनोरंजन करती है और अंत में आपको खुशी के आंसू छोड़ देती है। किरण राव की इस कृति से तीन नए सितारों का जन्म होगा। और हाँ रवि किशन एक रॉकस्टार हैं!! देखें।’ तो एक और यूजर ने बोला, ‘लापाता लेडीज़ 2.00:1 पहलू अनुपात में है। इसे सपाट सामग्री समझने की भूल न करें। इसे नेटफ्लिक्स रिलीज के लिए शूट किया गया था। मगर आखिरी मौके पर इसे थियेटर पर रिलीज के लिए चुना गया।’

यहां देखें ट्वीट

 

यह भी पढ़ें: कुर्सी पर बांधे रखेगी Laapataa Ladies, इंटर्स्टिंग है दुल्हनों के लापता होने की कहानी

First published on: Mar 01, 2024 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.