Wednesday, 22 January, 2025

---विज्ञापन---

पत्नी को धोखा देकर बाहर चलाए कई अफेयर, मशहूर टीवी एक्टर का शॉकिंग खुलासा

Amit Tandon Cheating On Wife: 'दिल मिल गए', 'कसम तेरे प्यार की', 'कैसा ये प्यार है', 'ये है मोहब्बतें'पॉपुलर एक्टर और सिंगर अमित टंडन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमित ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया था और बाहर कई अफेयर चलाए थे।

amit tandon
amit tandon

Amit Tandon Cheating On Wife: ‘दिल मिल गए’, ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘कैसा ये प्यार है’, ‘ये है मोहब्बतें’,’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे हिट सीरियल में नजर आ चुके पॉपुलर एक्टर और सिंगर अमित टंडन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमित ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा दिया था और बाहर कई अफेयर चलाए थे।

शो पर पत्नी को किया प्रपोज (Amit Tandon Cheating On Wife)

अमित टंडन ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपनी वाइफ रूबी टंडन को अपने शो के सेट पर प्रपोज किया था, जब वो उनसे मिलने पहुंची थी। उसके बाद ही उन दोनों ने शादी कर ली थी। मगर कुछ साल बाद ही उनके बीच चीजें खराब होना शुरू हो गईं।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के बाथरूम से निकले लाखों रुपये, जब IT का पड़ा छापा, कोर्ट में बोली- प्रॉस्टिट्यूशन से कमाए

एक्टर ने पत्नी को दिया धोखा

अमित ने इस दौरान बताया कि धीरे-धीरे उनके और रूबी के बीच चीजें लड़ाई-झगड़े बढ़ गए थे। पत्नी को धोखा देने के सवाल पर एक्टर ने कहा, ”हां,मैंने उसे धोखा दिया। मेरा मतलब है कि मेरे पास ऐसे पल थे जब मैंने अपनी फीलिंग को अपने ऊपर हावी होने दिया। कुछ समय तक तो उनको कुछ पता भी नहीं था लेकिन जब लास्ट में उनको पता चला, तो इसने उन्हें खत्म कर दिया क्योंकि एक औरत के लिए, खासकर एक औरत जो अपने पूरे परिवार को छोड़कर आपके साथ रहने आई है।’

साल 2017 में दी तलाक की अर्जी

अमित ने बताया कि रूबी और मैंने अपने रिश्ते सुधारने के लिए बेबी प्लान करने के बारे में भी सोचा। मगर वो भी कुछ काम नहीं आया। साल 2017 में जब हमारे बीच की दरार बढ़ गई और हमारे हाथ से सबकुछ निकल गया। तब हमने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी।

रूबी से फिर कैसे हुआ दोबारा मिलन

रूबी और अमित अब फिर से साथ आ गए हैं और इसे लेकर एक्टर ने कहा, हम डिवोर्स फाइल करने के बाद लाइफ में आगे भी बढ़ गए थे। मैं तो एक दूसरे रिश्ते में भी आ गया था, लेकिन मुझे लगता है कि यह ऊपरवाले का ही प्लान था कि चीजें वापस आनी ही थी। भगवान की कृपा से, जब हम वापस साथ आए, तो सब चीजे पूरी तरह से अलग थीं। हम दोनों ने अब सब कुछ अपनी लाइफ में दोबारा और नया किया है।

यह भी पढ़ें: 5 हसीनाओं के जब-जब लीक हुए प्राइवेट वीडियो, कभी मंगेतर तो कभी बॉयफ्रेंड निकला मास्टरामाइंड!

First published on: Nov 11, 2024 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.