Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। बीते मंगलवार ये शो 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ। 25 साल बाद तुलसी को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हुए। पुरानी कास्ट के साथ नई कास्ट भी देखने को मिली। वहीं फैंस इस शो को अब ओटीटी पर भी देख सकते हैं। चलिए आपको भी कास्ट से लेकर ओटीटी तक हर अपडेट शेयर करते हैं।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 से Special Ops 2 तक, JioHotstar पर भारत में ट्रेंड हो रहे ये 5 शोज
‘तुलसी’ और ‘मिहिर’ लौटे वापस
मेकर्स ने जब से इस शो का प्रोमो जारी किया था, तभी से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड थे। ‘तुलसी’ के रोल में जहां स्मृति ईरानी नजर आ रही हैं तो ‘मिहिर’ का रोल अभी भी अमर उपाध्याय निभा रहे हैं। शो के पहले एपिसोड में पुरानी कास्ट के साथ-साथ नई कास्ट का तालमेल देखने को मिला।
नई और पुरानी कास्ट में कौन-कौन?
शो के पुराने कलाकारों की बात करें तो स्मृति ईरानी, हितेन तेजवानी, अमर उपाध्याय, शक्ति आनंद, गौरी प्रधान, केतकी दवे और ऋतु सेठ ने पहले की तरह ही अपने किरदारों में वापसी की। वहीं दूसरी ओर शो में नई पीढ़ी के लिए नए किरदार भी शामिल हुए। इनमें अंकित भाटिया, शगुन शर्मा, अमन गांधी, रोहित सुचांती, तनिषा मेहता और प्राची सिंह शामिल हैं। पहले एपिसोड में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए चेहरे विरानी परिवार की कहानी को आगे ले जाते दिखाई दिए।
किस ओटीटी पर होगा रिलीज?
टीवी के स्टार प्लस चैनल पर ये शो 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा। वहीं इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। हालांकि ओटीटी पर ये शो टीवी पर टेलीकास्ट होने के बाद ही स्ट्रीम किया जाएगा। लेकिन ओटीटी पर आप इसे किसी भी टाइम देख सकते हो। बता दें एकता कपूर के इस सीरियल से कई यादें जुड़ी हैं जिसे फैंस अब भी जी सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 के विनर से आज उठेगा पर्दा, कहां और कब देखें भारती सिंह का ये कुकिंग शो?