TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कुणाल कामरा को तगड़ा झटका, ‘बुक माय शो’ ने उठाया बड़ा कदम, हटाया सारा कॉन्टेंट

कुणाल कामरा विवाद के बाद शिवसेना के युवा नेता राहुल एन कनाल ने बुक माय शो से उनके कॉन्टेंट को हटाने की मांग की थी। उनकी मांग पर बुक माय शो ने एक्शन लेते हुए कॉमेडियन को आर्टिस्ट लिस्ट से आउट कर दिया है और उनके कॉन्टेंट को भी हटा दिया है।

Kunal Kamra
पॉपुलर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और अब उनको तगड़ा झटका लगा है। बीते दिनों शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने 'बुक माय शो' को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के कॉन्टेंट को हटाने की मांग की थी। ऐसे में अब 'बुक माय शो' ने कॉमेडियन के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।  'बुक माय शो' ने कॉमेडियन कुणाल का सारा कॉन्टेंट रिमूव कर दिया है और इसी के साथ उन्होंने कुणाल कामरा को अपनी वेबसाइट की आर्टिस्ट लिस्ट से आउट भी कर दिया है। यह भी पढ़ें: मशहूर टीवी कपल का हुआ अलग, 9 साल बाद टूटी शादी, अब मांगी प्राइवेसी

कुणाल कामरा का कंटेंट रिमूव

शिवसेना युवा नेता राहुल एन कनाल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी के बाद कामरा को प्लेटफॉर्म मुहिया न कराया जाए और वेबसाइट से कामरा के अपकमिंग शो के लिए टिकटों की बिक्री में हेल्प नहीं करने की रिक्वेस्ट की थी। 'बुक माय शो' ने उनकी अपील को मान लिया है और उन्होंने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म 'बुक माय शो' ने शनिवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन के सारे कॉन्टेंट को हटा दिया है।

आर्टिस्ट लिस्ट से कुणाल कामरा आउट

'बुक माय शो' ने ना सिर्फ कॉमेडियन कुणाल कामरा के कॉन्टेंट  को वेबसाइट से हटाया है, बल्कि उन्होंने उनको अपनी आर्टिस्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है। कुणाल कामरा को 'बुक माय शो'  ने बड़ा झटका दे दिया है, क्योंकि उनके शो की बुकिंग पर इसका गहरा असर पड़ने वाला है।

कुणाल कनाल ने जताया आभार

टिकटिंग वेबसाइट 'बुक माय शो' ने कामरा को आर्टिस्ट लिस्ट से हटाने के फैसले के तुरंत बाद, शिवसेना नेता  कुणाल कनाल ने इस कदम का स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े सभी कॉन्टेंट  को हटाने के लिए 'बुक माय शो' को थैंक्यू कहा है। यह भी पढ़ें: Manoj Kumar Funeral: नम हुईं अमिताभ की आंखे, उदास दिखे सलीम खान, श्मशान घाट से आया वीडियो

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.