Krushna Abhishek On Govinda Divorce Rumors: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें गॉसिप गलियारों में आग की तरह फैल रही हैं। गोविंदा और सुनीता आहूजा के डिवोर्स रूमर्स पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इस बीच में गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक ने इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है, आइए बताते हैं कि एक्टर ने मामा-मामी की तलाक की अफवाहों पर क्या बोला है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef हो रहा खत्म! Harshad Chopda-Shivangi Joshi की जोड़ी करेगी रिप्लेस?
कृष्णा अभिषेक ने किया रिएक्ट (Krushna Abhishek On Govinda Divorce Rumors)
दरअसल, गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाह एक वायरल रेडिट पोस्ट के सामने आने के बाद फैली थी, लेकिन बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था। अब गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस खबर को बकवास बताया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा-मामी के अलग होने की खबरों पर कहा, ‘यह पॉसिबल नहीं है। वे तलाक नहीं लेंगे।’
एक्टर के मैनेजर का बयान
ईटाइम्स के अनुसार, शशि सिन्हा ने कहा, ‘ परिवार के कुछ मेंबर्स ने जो स्टेटमेंट दिए गए हैं, उनकी वजह से कपल के बीच दिक्कतें हैं। इसमें और कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने वाले हैं जिसके लिए स्टार्स हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ गोविंदा ने भी इतना ही कहा कि वो फिलहाल अपनी आने वाली फिल्मों को शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं।
कपल का नहीं आया रिएक्शन
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के शादी के 37 साल बाद अलग होने की खबरें सामने आई है, लेकिन अभी तक इन अफवाहों पर कपल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। ऐसे में गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं या नहीं। इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है और कपल के करीबियों के जो बयान सामने आए हैं, उससे तो यही लग रहा है कि यह खबर फर्जी है।
यह भी पढ़ें: Govinda क्या 37 साल बाद सुनीता से ले रहे तलाक? मैनेजर ने बताया खबर का सच