Kota Factory 3 Release Time: साल 2020 के बाद से ही लोगों के बीच फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है। पंचायत, मिर्जापुर, पताललोक, गुल्लक जैसे सीरीज के अलावा ‘कोटा फैक्ट्री’ भी मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीजों में से एक है। अब इस सीरीज का तीसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने रिलीज डेट का तो पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह सीरीज 20 जून को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। ओटीटी स्टार जितेंद्र कुमार को जीतू भैया बनाकर लोगों के बीच फेमस करने वाली ‘कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 3 देखने के लिए फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।
द वायरल फीवर की पॉपुलर सीरीज
द वायरल फीवर की पॉपुलर सीरीज में कोटा फैक्ट्री का नाम भी शुमार है। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन राघव सुब्बू ने किया है। सीरीज की स्टाकास्ट की बात करें तो इसमें जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार के अलावा मयूर मोरे, रंजन राज, आलम खान, अहसास चन्ना, रेवती पिल्लई और उर्वी सिंह अहम रोल में है और नए सीजन में तो तिलोत्तमा शोम भी नजर आने वाली हैं।
इस प्लेटफॉर्म पर आएंगी सीरीज
नौजवानों के बीच सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है। 20 जून को नेटफ्लिक्स पर ‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3 स्ट्रीम हो गया है, इसका ऐलान पहले ही हो चुका है। इस सीरीज में कोटा में पढ़ने वाले छात्रों की कहानी को दिखाया गया है और इस बार जीतू भैया के सभी छात्र बड़े हो गए हैं। सीरीज में इस बार दिखाया जाएगा कि जो कोटा एक समय पर नीट और जी की कोचिंग के लिए मशहूर हुआ करता था, आज वो कोचिंग की फैक्ट्री बन बैठा है।
रिलीज हुई ‘कोटा फैक्ट्री 3’
‘कोटा फैक्ट्री’ के सीजन 1 और 2 की रिलीज के बाद से ही फैंस इस सीरीज के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो आज फाइनली खत्म हो गया है। 20 जून को नेटफ्लिक्स पर ‘कोटा फैक्ट्री’ का सीजन 3 रिलीज हो गया है। ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ IST पर 12.30 बजे स्टीम हुआ। फैंस अब अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का आराम से लुफ्त उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मास्टरबेशन को लेकर क्या बोल गए जीतू भैया, पॉडकास्ट में खुले सभी के सीक्रेट