Wednesday, 19 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

संदीप रेड्डी वांगा की Spirit में ये कोरियन एक्टर बनेगा विलेन, प्रभास को देगा टक्कर

Sandeep Reddy Vanga Spirit Villain: संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म 'Spirit' के विलेन पर से पर्दा उठ गया है. एक फेमस कोरियन सुपरस्टार प्रभास की फिल्म के विलेन बनने वाले हैं.

Sandeep Reddy Vanga Spirit Villain
Spirit के विलेन

Sandeep Reddy Vanga Spirit Villain: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म ‘Spirit’ पिछले काफी टाइम से सुर्खियों में है. एक बार फिर से ‘Spirit’ चर्चाओं में है. हालांकि, इस बार ये फिल्म किसी विवाद की वजह से नहीं बल्कि एक बड़े अपडेट की वजह से खबरों में है. दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म के विलेन पर से पर्दा उठ गया है. सामने आई खबर के अनुसार, एक फेमस कोरियन सुपरस्टार ‘Spirit’ में प्रभास को कांटे की टक्कर देगा. चलिए आपको बताते हैं कि साउथ कोरिया का वह कौन-सा सुपरस्टार है जो ‘Spirit’ में खलनायक बनने वाला है।?

कौन हैं ‘Spirit’ के विलेन?

फिल्म ‘Spirit’ में प्रभास के खिलाफ कोरियन सुपरस्टार डॉन ली खड़े हो रहे हैं. फिल्म ‘ट्रेन टू बुसान’ और ‘मार्वल की इटर्नल्स’ जैसी इंटरनेशनल मूवीज में अपने काम के लिए पहचाने जाने वाले डॉन ली अब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म का हिस्सा होंगे. इस बात की जानकारी कोरियन मीडिया ने दी है. उन्होंने बताया कि डॉन ली उर्फ Ma Dong-seok प्रभास की ‘Spirit’ में विलेन होंगे.

यह भी पढ़ें: FWICE ने की पीएम मोदी से सतीश शाह को पद्मश्री अवॉर्ड देने की अपील, कहा ‘सबसे सही श्रद्धांजलि…’

पक्की है ये खबर

कोरियाई ड्रामा और एंटरटेनमेंट ग्रुप मुको ने मंगलवार को X पर एक पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि एक्टर डॉन ली की इंडियन फिल्म में एंट्री पक्की हो गई है. मुको का ये पोस्ट कोरियन भाषा में है. इसमें उन्होंने लिखा, ‘संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का नाम Spirit है. इसमें बाहुबली फेम प्रभास मैन लीड रोल में हैं. यह फिल्म एक डार्क-टोन्ड डिटेक्टिव क्राइम ड्रामा है. हमे बस इतना ही पता है कि इस फिल्म में Ma Dong-seok का किरदार प्रभास के खिलाफ है.’

डॉन ली का इंडिया टूर

वहीं, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि डॉन ली द्वारा हाल में इंडिया टूर से जुड़ी पोस्ट किए जाने को भी इसी फिल्म का हिस्सा बताया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में, Ma Dong-seok ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह भारत के लिए उड़ान भर रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि यह इसी फिल्म के लिए था.

First published on: Oct 29, 2025 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.