फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फैमिली कौन? बच्चन और कपूर खानदान को भी पछाड़ा, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
Film Industry's Richest Family: फिल्म इंडस्ट्री की कुछ फैमिली ऐसी हैं जो काफी अमीर हैं। आज हम जिस परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं इंडस्ट्री में वो सबसे अमीर है। वहीं फिल्मी दुनिया में इस परिवार को मेगा फैमिली के नाम से जाना जाता है। इस परिवार ने इंडस्ट्री को एक या दो नहीं बल्कि कई सुपरस्टार दिए हैं। कपूर, बच्चन, चोपड़ा और रजनीकांत जैसी बड़ी फैमिली को भी पीछे छोड़कर ये फैमिली सबसे अमीर बन गई है। आइए आपको भी बताते हैं हम किस फैमिली की बात कर रहे हैं और इस फैमिली की टोटल नेट वर्थ कितनी है?
यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की इन 3 रिजेक्टेड फिल्मों ने Aamir Khan को बनाया था स्टार, एक तो Oscar में भी हुई नॉमिनेट
परिवार की कब हुई शुरुआत?
हम जिस फैमिली की बात कर रहे हैं वो साउथ इंडस्ट्री का कोनिडेला-अल्लू परिवार है। इस परिवार ने इंडस्ट्री को चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण और पवन कल्याण जैसे अन्य सुपरस्टार्स दिए हैं। इस परिवार की शुरुआत साल 1950 के दशक में एक्टर और प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगय्या से हुई थी।
परिवार में कौन-कौन?
अल्लू रामलिंगय्या अपनी जमाने के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे। उनके जाने के बाद बेटे अल्लू अरविंद ने इस फैमिली को संभाला। रामलिंगय्या की बेटी और अल्लू अरविंद की बहन सुरेखा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी से शादी की। इसके बाद से अल्लू परिवार को कोनिडेला-अल्लू परिवार के नाम जाना जाता है।
कुल नेटवर्थ कितनी?
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी टॉलीवुड टॉप सेलेब्स में से एक हैं। वहीं अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी के बेटे राम चरण भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। कोनिडेला-अल्लू परिवार की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इन टॉप फैमिली को भी पछाड़ा
कोनिडेला-अल्लू परिवार की इस नेटवर्थ ने बॉलीवुड की टॉप फैमिली बच्चन, कपूर, चोपड़ा, खान और तमिल सिनेमा के रजनीकांत और कमल हासन को भी पीछे छोड़ दिया है। कोनिडेला-अल्लू परिवार की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा साउथ सिनेमा के चार सुपरस्टार्स चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन हैं। उनकी कमाई से परिवार की नेटवर्थ सबसे ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Actors: Anupama फेम एक्ट्रेस की पहले नंबर पर वापसी, देखें टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन शामिल?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.