Thalapathy 69 Vijay Last Film: साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर जिन्हें थलापति विजय के नाम से भी जाना जाता है, वे जल्द ही राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, लेकिन उससे पहले वे इंडियन सिनेमा को अलविदा कहना चाहते हैं। फिलहाल विजय अपनी आने वाली फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 5 सितंबर को रिलीज हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि वे अपनी आखिरी फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करेंगे और ये इनकी फिल्म 69वीं होगी। इस फिल्म के बाद वे एक्टिंग छोड़ पूरी तरह से राजनीति में उतर जाएंगे। चलिए जानते हैं, उनकी आखिरी फिल्म का नाम क्या है, इस फिल्म की हीरोइन कौन होगी? आइए जानें, उनकी इस फिल्म की सभी डिटेल्स के बारे में।
क्या नाम है फिल्म का
खबरों के मुताबिक, सुपरस्टार जोसेफ विजय की आखिरी फिल्म का नाम ‘थलापति 69’ है। ये भी माना जा रहा है कि इस फिल्म का निर्देशन एच विनोथ द्वारा किया जाएगा और फिल्म की टीम में अनिरुद्ध रविचंदर भी शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, ये भी माना जा रहा है कि केवीएन प्रोडक्शंस इस फिल्म को फाइनेंशियली सपोर्ट कर सकती है।
कौन हो सकती है एक्ट्रेस
ये भी माना जा रहा है कि ‘थलापति 69’ में लीड एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को लिया जा सकता है। हालांकि उनके नाम की अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। यदि इस फिल्म में सामंथा होंगी तो विजय के साथ ये उनकी चौथी फिल्म होगी। पहले ये जोड़ी काथी, मर्सेल और थेरी फिल्मों में साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी है। ये भी कहा जा रहा है कि ‘थलापति 69’ राजनीति पर बेस्ड फिल्म होगी।
आपको बता दें, आखिरी बार विजय ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लियो’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। विजय के अलावा फिल्म में तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और संजय दत्त जैसे सितारे मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: मिर्जापुर से लेकर कमांडर तक ये 5 हिंदी वेब सीरीज जुलाई में OTT पर मचाएंगी धमाल!