‘इंडियन आइडल 15’ विनर मानसी घोष कौन? जानें कितनी मिली प्राइज मनी
winner mansi ghosh
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' की विनर कोलकाता की गायिका मानुषी घोष बनी हैं। पूरे सीजन अपनी प्यारी आवाज से दर्शकों और जजों का दिल जीतने वाली कंटेस्टेंट की किस्मत अब बदल गई है। उन्हें न सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी मिली, बल्कि शो के मेकर्स की तरफ से कई शानदार इनाम भी मिले, जो उनके संगीत के सफर को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं कि कौन हैं मानसी और उन्हें क्या-क्या मिले इनाम?
मानसी घोष कौन?
मानसी फिलहाल 24 साल की उम्र की हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस के साथ लगातार खुद से जुड़े अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज को 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
विनर मानसी घोष को मिले क्या-क्या इनाम?
रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 15' को उसका विजेता मिल गया है। इस बार की विनर कोलकाता की 24 साल की मानसी घोष बनी हैं। उन्होंने न सिर्फ शो की चमचमाती ट्रॉफी जीती, बल्कि उन्हें 25 लाख रुपये की इनामी राशि और एक नई कार भी मिली है।
कहां करेंगी प्राइज मनी का इस्तेमाल?
मानसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी प्राइज मनी का कुछ हिस्सा अपने इंडिपेंडेंट म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर खर्च करेंगी। साथ ही वो जीती हुई कार को भी खुद ही इस्तेमाल करना चाहती हैं। अब देखना होगा कि वह जीते हुए पैसों को कहां और किस प्रोजेक्ट पर खर्च करती हैं।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड से कई बार चीटिंग, महवश ने पॉडकास्ट में किया रिवील
सुभोजित और स्नेहा बने रनर-अप
फिनाले में सुभोजित चक्रवर्ती फर्स्ट रनर-अप बनी थीं। वहीं स्नेहा शंकर सेकंड रनर-अप रहीं। मानसी घोष ने शो की ट्रॉफी को अपने नाम हासिल किया है। उनकी जीत पर उनके परिवार वाले बेहद भावुक हो गए थे। खुद मानसी ने बताया कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करें, लेकिन वो बहुत खुश हैं। विनर बनने के बाद वह की लोगों के लिए प्रेपणा बन गईं हैं।
बॉलीवुड में कर चुकी हैं डेब्यू
मानसी ने बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गाना रिकॉर्ड कर लिया है। यह गाना ललित पंडित और शान के साथ है जो एक अपकमिंग फिल्म के लिए है। इसके अलावा वो जल्द ही बादशाह के साथ भी एक म्यूजिक प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं। उन्होंने बताया है कि आज के समय में खुद पर काम करना सबसे जरूरी है। वो न सिर्फ प्लेबैक सिंगिंग, बल्कि इंडिपेंडेंट म्यूजिक को भी बराबर महत्व देती हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की ‘सिकंदर’ इन 5 फिल्मों से पीछे, खिसक-खिसक कर 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.