KK Menon Birthday: अगर किसी को एक्टिंग के पावर हाउस कहा जाए तो वो हैं केके मेनन (KK Menon)। कभी बने डिटेक्टिव तो कभी खूंखार माफिया डॉन बन उन्होंने लोगों को डराया। वहीं कभी एक ऐसे इंसान का रोल किया जिसने अपनी जान पर खेलकर कई अन्य की जान बचाई। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर ने अपने करियर में कई शानदार रोल निभाए हैं। एक अकेले इंसान ने कई तरह के रोल अदा किए हैं जिन्हें देख फिल्म इंडस्ट्री को प्राउड फील हुआ है।
बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आप सोच रहे होंगे कि आज हम उनकी बात क्यों कर रहे हैं, दरअसल आज केके मेनन का बर्थडे है तो इस खास दिन पर सबसे पहले तो हमारी टीम की ओर से उन्हें हैप्पी बर्थडे। अब उनके बारे में कुछ खास बातें जैसे अहम किरदारों से लेकर लव लाइफ और असली नाम तक के बारे में जान लेते हैं।
छोटे पर्दे से की करियर की शुरुआत
केके मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल में हुआ था। हालांकि लोग उन्हें केके मेनन के नाम से जानते हैं लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि उनका असली नाम कृष्ण कुमार मेनन है। मेनन की बचपन से ही एक्टिंग में रुचि थी ऐसे में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने निवेदिता भट्टाचार्य से मुलाकात की और उन्हें पहला थिएटर ब्रेक मिला।
उन्होंने छोटे पर्दे के शो जेबरा 2 और लास्ट ट्रेन टू महाकाली में नजर आए हैं। इसके अलावा जी टीवी के एक टेलीविजन शो ‘प्रधानीमंत्री’ में यंग PM का रोल अदा कर उन्होंने वाहवाही लूटी।
यह भी पढ़ें: Tripti Dimri के पोस्टर पर पोती कालिख, ‘एनिमल’ एक्ट्रेस पर क्यों फूटा महिलाओं का गुस्सा?
केके मेनन ने निभाए हर तरह के रोल
केके मेनन इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर सिल्वर स्क्रीन और ओटीटी तक पर अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है। मेनन ने शेखर होम में एक शानदार डिटेक्टिव का किरदार अदा किया तो हालिया रिलीज मुर्शीद में खूंखार माफिया डॉन का रोल प्ले कर एक बार अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा लिया।
वहीं द रेलवे मैन में अपनी समझदारी का परिचय दिया है। एक्टर के काम की बात करें तो उन्होंने हैदर, ब्लैक फ्राइडे, दीवार, भोपाल एक्सप्रेस और लाइफ की तो लग गई जैसी फिल्मों में काम किया है।
दिलचस्प है लव स्टोरी
केके मेनन की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दरअसल शूटिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य से हुई थी। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया और वो परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। निवेदिता और मेनन ने करियर की शुरुआत में ही शादी कर ली थी, लेकिन दुनिया से अपने रिश्ते को छुपाए रखा। उनकी पत्नी भी फेमस एक्ट्रेस हैं जो कुमकुम भाग्य, सात फेरे और कुंडली जैसे शानदार सीरियल में काम कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ी फ्लॉप एक्ट्रेस, ‘जब वी मेट’ एक्टर से रचाई शादी, फिर भी गुमनाम!