Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Box Office Day 1 Prediction: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ आज यानी 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है, तब से फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज बना हुआ है. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर को तो लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी, एक बड़ा सवाल है? चलिए जानते हैं कि कपिल शर्मा की फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है?
पहले दिन इतनी कमा सकती है फिल्म
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ ऐसे वक्त पर रिलीज हो रही है, जब बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का कब्जा है. बॉक्स ऑफिस के हालात और कपिल की फिल्म को लेकर जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसके मुताबिक ‘किस किसको प्यार करूं 2’ अपने ओपनिंग डे पर 2 से 3 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा जारी, बनी साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ से सामना
इस बात पर भी शक नहीं है कि ‘धुरंधर’ के क्रेज का ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की कमाई पर काफी गहरा असर होगा. ‘धुरंधर’ का इस समय पूरे बॉक्स ऑफिस पर कब्जा है. 7वें दिन भी फिल्म की कमाई में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली है. इसे देखते हुए ये तो साफ है कि कपिल शर्मा की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कड़ा सामना करना पड़ेगा. इसके बाद भी उम्मीद की जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की बढ़ोतरी हो सकती है.
फिल्म की कास्ट
अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ में कपिल शर्मा के अलावा त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी, वरीना हुसैन, मनजोत सिंह और आयशा खान जैसे एक्टर्स भी लीड रोल में हैं. ये फिल्म साल 2015 में आई ‘किस किसको प्यार करूं’ की सीक्वल मूवी है. देखतेहैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी हिट होती है.