Kingdom X Review: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ का ऑडियंस पर चल पाया जादू? देखें रिएक्शन
Photo Credit- X
Kingdom X Review: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'किंगडम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स की ओर से पहले ही जारी कर दिया गया था। ट्रेलर को देखने के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उतावले हो गए थे। अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तो उनकी एक्साइटमेंट डबल और ट्रबल हो गई है। किंगडम जिसे हिंदी भाषा में रिलीज करते हुए 'साम्राज्य' नाम दिया गया है, उसका फर्स्ट डे फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। आइए लोगों के रिएक्शन पर डालते हैं एक नजर...
किंगडम देखने के बाद क्या है ऑडियंस का रिएक्शन?
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, '#KingdomReview फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है, जिसकी कहानी और थीम हाइलाइट है। पहला हाफ किरदारों का इंट्रोडक्शन, दूसरे हाफ में गहरा ड्रामा। कुछ सीन में विजय देवरकोंडा के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस, एक्शन और म्यूजिक और दूसरा हाफ बोट सीक्वेंस।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'किंगडम की शुरुआत तो धमाकेदार रही है। कहानी में शुरुआत से कोई चेंज नहीं आया। अच्छे और रोमांचक पलों से भरपूर। वीडी, स्टारकास्ट वापस आ गए हैं। सत्या भी उतने ही अच्छे थे। भाग्य का किरदार लिमिटेड है। बड़े लेवल पर एनीगॉड बीजीएम के साथ बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यू। अच्छे क्लिफ हैंगर के साथ खत्म हुई।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'किंगडम हाई प्रोडक्शन वैल्यू और एक्टिंग के साथ एक अच्छा ड्रामा है। गौतम थिन्ननुरी फिर से निशाने पर हैं। विजय देवरकोंडा की एक्टिंग शानदार है। अनिरुद्ध का म्यूजिक ऊंचाई देगा। फिल्म की शुरुआत फर्स्ट हाफ और एक अच्छे सेकंड हाफ के साथ होती है।'
यह भी पढ़ें: ‘मैं राजा होता तो अनिरुद्ध को किडनैप कर लेता…’ विजय देवरकोंडा ने क्यों दी ऐसी स्टेटमेंट
कुछ लोगों को नहीं पसंद आई किंगडम
कुछ दर्शक ऐसे भी हैं जिन्हें विजय देवरकोंडा की किंगडम कुछ खास पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा, 'किंगडम एक अच्छी और देखने लायक फिल्म है लेकिन तब जब उम्मीदें कम रखी जाएं। राइटिंग के मुकाबले तकनीकी पहलुओं ने अच्छा काम किया है। 2/5 स्टार।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे पहले मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड था। जब से मैंने गौतम थिन्नानुरी का नाम सुना था, उसके बाद से मैं फिल्म का इंतजार कर रहा था। फिल्म देखने से पहले इसका प्रमोशन मेरी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ये पूरी तरह से बुरी नहीं थी लेकिन मुझे उम्मीद थी। वीडी अच्छा था लेकिन सत्यदेव लिमिटेड थे।'
किंगडम के बारे में
गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' एक जासूसी एक्शन-थ्रिलर तेलुगु फिल्म है, जिसे हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म में विजय के अलावा सत्यदेव, भाग्यश्री बोरसे, बाबूराज, मनीष चौधरी और गोपाराजू रमना भी अहम किरदार में हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.