Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Netflix की एक्ट्रेस Kim Sae Ron की आखिरी मुलाकात, अचानक मौत से सदमे में दोस्त

Kim Sae-Ron Death news: साउथ कोरियाई इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री मातम पसर गया है, 16 फरवरी को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गई थीं। एक्ट्रेस की मौत बाद अब उनकी एक दोस्त ने उनके साथ आखिरी मुलाकात के बारे में बात की है।

Kim Sae Ron
Kim Sae Ron

Kim Sae-Ron Death: नेटफ्लिक्स के फेमस शो ‘ब्लड्हाउन्ड’ फेम एक्ट्रेस किम से-रॉन (Kim Sae Ron) ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। साउथ कोरियाई इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री मातम पसर गया है, 16 फरवरी को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गई थीं। फिलहाल पुलिस उनकी मौत के पीछे की वजह की जांच में जुटी है। एक्ट्रेस की मौत से उनके परिवार और दोस्तों को झकझोर कर रख दिया है, अब उनकी एक दोस्त ने उनके साथ आखिरी मुलाकात के बारे में बात की है।

यह भी पढ़ें: Netflix के शो ‘Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिसकी छोटी उम्र में मौत

किम से आखिरी मुलाकात (Kim Sae-Ron Death)

किम से-रॉन की अचानक मौत से उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को तड़का झटका लगा है और वो इस खबर से टूट गए हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनकी एक क्लोज फ्रेंड ने उनसे अपनी लास्ट मीटिंग के बारे में बात की। ओएसईएन के मुताबिक, किम की दोस्त ने कहा, लास्ट बार मैं किस से पिछले साल के एंड में मिली थी, जब वो गिटार मैन फिल्म के साथ कमबैक की तैयारी कर रही थी। हम दोनों ने इस बारे में डिस्कस किया था कि वो कैसे दोबारा एक्टिंग शुरू करेगी और पैसे कमाएगी।

किम ने बदल रखा था नया नाम

किम से-रॉन की दोस्त ने यह भी बताया कि है कि उन्होंने हाल ही में अपना नाम चेंज किया था। किम ने अपना नाम बदलकर किम आह इम रखा था। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो जाएगा, वो एक्टिंग के अलावा बिजनेस भी अपना काम आजमाना चाह रही थी।

कैफे खोलने वाली थीं किम (Kim Sae-Ron Death)

एक्ट्रेस की दोस्त ने बताया कि किम एक्टिंग में वापसी के साथ-साथ एक कैफे भी खोलने का प्लान कर रही थी। फिल्मांकन के समय वो एक कैफे में भी काम कर रही थी, लेकिन दोनों शेड्यूल को संभाला मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने कैफे छोड़ दिया था। इसके अलावा वो अपना घर भी बदलना की प्लानिंग कर रही थी। मैंने उनसे कहा भी था कि अगर कोई दिक्कत हो तो मुझे कॉल करना। मगर उसने किसी भी परेशानी का कोई हिंट नहीं दिया था।

यह भी पढ़ें: करोड़ों की नेटवर्थ के बाद भी बेहद सिंपल लाइफ जीता है ये एक्टर, पत्नी, मां और बेटी सब फिल्मों में..

First published on: Feb 17, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.