TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

फेमस एक्टर का कैंसर से निधन, Flower Moon में निभाया था एजेंट का रोल

'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' के फेमस स्टार का निधन हो गया है। उन्होंने कैंसर की बीमारी के चलते आखिरी सांस ली।

samuel french dies of cancer
'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' जैसी फेमस फिल्म में एफबीआई एजेंट का रोल निभाने वाले स्टार का निधन हो गया है। यह कोई और नहीं बल्कि एक्टर सैमुअल फ्रेंच हैं जिन्होंने 45 साल की उम्र दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका निधन कैंसर के कारण हुआ है। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे फ्रेंच ने टेक्सास के वाको शहर में अंतिम सांस ली। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।

कैंसर ने ली एक्टर की जान

'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' फेम एक्टर सैमुअल फ्रेंच का 45 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। मंगलवार सुबह टेक्सास के वाको में उन्होंने अंतिम सांस ली। सैमुअल फ्रेंच का जन्म 26 जनवरी 1980 को हुआ था। उनका पालन-पोषण क्लिफ्टन, टेक्सास में हुआ। एक्टिंग के जुनून में उन्होंने ऑस्टिन और फिर डलास का रुख किया। यहीं से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ में रॉबर्ट डी नीरो के साथ काम किया था और एफबीआई एजेंट सीजे रॉबिन्सन का अहम किरदार निभाया था।

एक्टर का किरयर

सैमुअल ने अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत ‘टेक्सास राइजिंग’ और ‘फियर द वॉकिंग डेड’ जैसे सीरियल्स से की थी। उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया जैसे ब्लड ड्राइड हैंड्स, पेगासस: पोनी विद ए ब्रोकन विंग, और द प्रो बोनो वॉचमैन। सैमुअल की आखिरी फिल्म ‘टोपाथ’ जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसमें वह डिटेक्टिव बर्नार्ड क्रूक का रोल निभा रहे थे। फिल्म के डायरेक्टर पॉल सिनाकोर ने उन्हें एक बेहद समर्पित और प्रतिभाशाली कलाकार बताया। उन्होंने कहा कि फ्रेंच ने अपने अभिनय से फिल्म की आत्मा बना दी थी।

फैंस को लगा गहरा सदमा

सिर्फ एक अच्छे एक्टर ही नहीं, सैमुअल एक बेहतर पिता भी थे। खास तौर पर अपनी बेटी के लिए उनका प्यार लोगों को हमेशा याद रहने वाला है। वह अक्सर अपने दोस्तों से अपनी बेटी के बारे में गर्व से बात करते थे। सैमुअल फ्रेंच की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। उन्हें उनके जुनून, मेहनत और ईमानदार एक्टर के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके अंतिम संस्कार की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह भी पढे़ें: CID 2 से क्यों बाहर हो रहे Parth Samthaan? एक्टर ने इंटरव्यू में असली वजह की रिवील

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.