TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कीकू शारदा ने कृष्णा अभिषेक के साथ झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले कॉमेडियन

Kiku Sharda on Fight With Krushna Abhishek: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा इन दिनों को-स्टार और दोस्त कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि इस झगड़े के बाद कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ छोड़ने वाले हैं। इसके बाद से मीडिया और […]

Kiku Sharda on Fight With Krushna Abhishek: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा इन दिनों को-स्टार और दोस्त कृष्णा अभिषेक के साथ लड़ाई को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि इस झगड़े के बाद कीकू शारदा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ने वाले हैं। इसके बाद से मीडिया और सोशल मीडिया पर कीकू शारदा के शो छोड़ने की बात तेज हो गई। इसी बीच कीकू शारदा ने इस पूरे मामले पर अब अपनी चुप्पी तोड़ दी है। कॉमेडियन ने सबसे पहले 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ने की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। कृष्णा अभिषेक के साथ अपने झगड़े पर भी खुलकर सामने आए।

कृष्णा और कीकू की दोस्ती

कीकू शारदा ने अपने इंस्टाग्राम पर कृष्णा अभिषेक के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दोनों दोस्त एक चार्ली चैप्टर के कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं और कैमरे की तरफ देखते हुए अपनी उंगलियां होंठों पर रखे हुए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में कीकू ने लिखा कि 'ये एक कभी न खत्म होने वाली कहानी है। ये बंधन… कभी नहीं टूटेगा! यह लड़ाई बस एक शरारत थी।' इसके साथ हाथ उठाते हुए इमोजी भी बनाया है।

मैं शो नहीं छोड़ रहा हूं…

इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट के आखिर में यह भी बताया कि वो अभी भी कपिल के शो का हिस्सा हैं। उन्होंने लिखा कि 'इन सब गॉसिप और अफवाहों को सच न मानें कि मैंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और इस परिवार का हिस्सा रहूंगा। इसलिए ये सब छोड़ो और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो; अब सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 और The Bengal Files से आगे निकली ये तमिल फिल्म, पहले दिन धुआंधार कमाई

फैंस ने ली राहत की सांस

कीकू की पोस्ट पर फैंस के भी काफी रिएक्शन सामने आए हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कहा कि 'आप दोनों बेहतरीन हैं।' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि 'वाह, वरना आपके बिना शो देखने का कोई मजा नहीं आता।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'आपके बिना शो देखने का कोई मजा नहीं आता।'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.