Khushi Kapoor On Vedang Raina: दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। उनकी वेदांग रैना को डेट करने की अफवाहें खूब आती हैं। इस बारे में खुशी ने अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा के प्रमोशन के दौरान खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
खुशी कपूर ने लव लाइफ पर की बात
शनल लाइफ के अलावा खुशी कपूर की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रहती है। काफी समय से अफवाहें हैं कि वह अपने ‘द आर्चीज’ के को-स्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। हालांकि, दोनों ने कभी इन खबरों पर खुलकर बात नहीं की है। हाल ही में खुशी ने ‘कनेक्ट सिने’ के साथ एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए बात की है। उनसे जब पूछा गया कि उनकी लाइफ का ऐसा कौन सा रोमांटिक मोमेंट है जिसे वह कैमरे में कैद करना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे कुछ चुनना हो, तो मैं प्रपोजल को चुनूंगी।’
‘कभी नहीं मिला कोई प्रपोजल’
इसके बाद खुशी से प्रपोजल के बारे में पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या किसी पिछले प्रपोजल का उनपर किस तरह से असर हुआ है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने खुलासा किया कि ‘मुझे अभी तक किसी ने प्रपोज नहीं किया है।’ खुशी की तरफ ये सुनना कि उन्हें अभी तक किसी ने प्रपोज नहीं किया है। ये काफी शॉकिंग था क्योंकि आए दिन उनको वेंदाग रैना के साथ स्पॉट किया जाता है। इसके साथ ही दोनों के अफेयर की खबरें आती रहती हैं।
यह भी पढे़ं: Elvish Yadav पर क्यों दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला?
खुशी और वेदांग रैना की डेटिंग की अफवाहें
खुशी कपूर ने अपने इंटरव्यू में वेदांग रैना का नाम एक बार भी नहीं लिया। लेकिन दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता है। हाल ही में वेदांग को खुशी की पजामा बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था। इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे। इसके साथ ही उन्हें कई बार पैपराजी ने साथ में स्पॉट किया है।
यह भी पढे़ं: Sunny Leone संग Karan Veer का इंटीमेट सीन देखा क्या? Ragini MMS 2 में हुआ हिट