Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ समय से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुर्खियों में थे. चुनाव में हार के बाद से उन्होंने वापस से अपनी फिल्मों का रुख कर लिया है. हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी गाना ‘लागेलू नागिन जईसन’ रिलीज हुआ है. लेकिन आज हम खेसारी के एक पुराने भोजपुरी सॉन्ग की बात कर रहे हैं, जो इस समय फैंस के बीच काफी ज्यादा सुना जा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 555 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
गाने को मिले 555 मिलियन
हम खेसारी लाल यादव के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘नथुनिया’ है. खेसारी का ये गाना 3 साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी ये गाना फैंस के बीच पॉपुलर है. जैसा कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, इस दौरान बारात और संगीत पर खेसारी का ‘नथुनिया’ सॉन्ग काफी सुना जा रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 555 मिलियन (55.5 करोड़) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: ‘मैं हर रोज अच्छे…’, हार्दिक पांड्या संग सगाई और प्रेग्नेंसी की खबरों पर माहिका शर्मा ने तोड़ा चुप्पी
अर्शिया और खेसारी लाल का डांस
भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’ के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो वो बहुत ही एंटरटेनिंग है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव एक बार में डांसर के साथ कदम से कदम मिलाते हुए डांस कर रहे हैं. इस दौरान वह टॉय गन से डांसर पर नोट बरसाते दिख रहे हैं. गाने की एक्ट्रेस अर्शिया अर्शी है. म्यूजिक वीडियो में अर्शिया और खेसारी लाल का डांस बहुत ही कमाल का है.
कब रिलीज हुआ सॉन्ग
सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग ‘नथुनिया’ को खेसारी लाल यादव ने फेमस सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. गाने के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखे हैं. इस गाने को साल 2022 में Saregama Hum Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.