Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार चुनाव में मिली हार की वजह से सुर्खियों में थे. हालांकि, इस चुनावी हार के बाद खेसारी लाल यादव फिर फिल्मों और एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हो गए. हाल ही में उनका एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ, जो फैंस को काफी पसंद आया. लेकिन आज हम खेसारी लाल यादव के एक पुराने सुपरहिट भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं, जिसे यूट्यूब पर 425 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गाने को मिले 426 मिलियन व्यूज
हम खेसारी लाल यादव के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं उसका टाइटल ‘कूलर कुर्ती में लगा ले’ है. 6 साल पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। आजकल के वेडिंग सीजन के दौरान एक बार फिर खेसारी का ‘कूलर कुर्ती में लगा ले’ गाना पॉपुलर हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल काजल राघवानी के साथ रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 426 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 25 मिनट की फिल्म में दिखी खौफनाक रात की कहानी, गुंडों की फौज से अकेले लड़ता रहा हीरो
खेसारी और काजल की जोड़ी
सॉन्ग ‘कूलर कुर्ती में लगा ले’ के म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल और एक्ट्रेस काजल राघवानी एक शादी की पार्टी में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हमेशा की तरह इस गाने में भी खेसारी लाल और काजल की जोड़ी चार चांद लगा रही है. इसके अलावा वीडियो में खेसारी और काजल की डांस कैमिस्ट्री भी कमाल की लग रही है. कुल मिलाकर ये गाना बहुत एंटरटेनिंग और मजेदार है.
2019 में रिलीज हुआ गाना
इस सुपरहिट गाने को खेसारी लाल यादव ने सिंगर प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘दीवानापन’ का है. इस गाने के म्यूजिक को रजनीश मिश्रा ने कंपोज किया है. ‘कूलर कुर्ती में लगा ले’ गाने को साल 2019 में IVY Yashi Films Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.