Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

KKK14: आसिम रियाज पर फूटा सेलेब्स का गुस्सा, रोहित शेट्टी से बदसलूकी देख बोले- ‘मेरे सामने किया होता…’

Khatron Ke Khiladi 14: आसिम रियाज ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' के अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ ही नहीं बल्कि रोहित शेट्टी के साथ भी काफी बदतमीजी की है। इस बीच आसिम रियाज की कंट्रोवर्सी में दो टीवी स्टार्स का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंनें आसिम रियाज को सेलेब्स ने जमकर लताड़ा है। 

Asim

Khatron Ke Khiladi 14: बिग बॉस सीजन 18 से पहले लोगों का पसंदीदा स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 14 के साथ टीवी पर वापसी कर चुका है और इस सीजन के पहले एपिसोड ने ही एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा दिया है। रोहिट शेट्टी के सामने इस बार एक कंटेस्टेंट ने शो में बवाल काटकर रख दिया है और वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 13 फेम आसिम रियाज है। आसिम रियाज ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ ही नहीं बल्कि रोहित शेट्टी के साथ भी काफी बदतमीजी की है और सोशल मीडिया पर उनकी फाइट का वीडियो खूब तेजी से फैल भी रहा है। इस बीच आसिम रियाज की कंट्रोवर्सी में दो टीवी स्टार्स का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंनें आसिम रियाज को सेलेब्स ने जमकर लताड़ा है।

आसिम रियाज हो रहे ट्रोल

‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) के कंस्टेस्टेंट आसिम रियाज ने शो के पहले ही एपिसोड में जमकर लड़ाई कर ली है और उनका पारा इतना ज्यादा हाई हो गया था कि उन्होंने शो के होस्ट और मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी तक का लिहाज नहीं रखा। ऐसे में जहां फैंस उनको सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स असीम के बिगड़े तेवर देखकर भड़क गए हैं और उनके इस बर्ताव पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि स्टारडम असीम के सिर चढ़ गया है और इस वजह से वो अपने आगे किसी को कुछ नहीं समझ रहे हैं। ना सिर्फ नेटिजन्स बल्कि टेलीविजन एक्टर्स कुशल टंडन और अर्जित तनेजा भी असीम पर गुस्सा हो गए हैं और उनको काफी कुछ सुना रहे हैं।

यह भी पढ़ें:अजीबोगरीब रंग की Lipstick में इन 5 हीरोइनों को देख फैंस ने पकड़ा माथा, बैंगनी-नीली और एक ने तो…

कुशल टंडन

बिग बॉस का हिस्सा रह चुके पॉपुलर टीवी स्टार कुशल टंडन को भी आसिम रियाज का एक रियलिटी शो में ऐसे बदसलूकी करना पसंद नहीं आया है और उन्होंने अर्जित के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा,  ‘काश उसने ऐसा मेरे सामने किया होता। उसे सच में मदद की ज़रूरत है, मैं तीन स्टंट करने आया हूं, अरे भाई माल नहीं हैं जो मरेगा… और जब उसने कहा कि मैं पैसे नहीं लूंगा अगर कोई टीम से वह स्टंट कर सकता है, तो उसे अपने शब्दों पर कायम रहना चाहिए और कोई पैसा मत लेना।’

अर्जिन तनेजा

कुंडली भाग्य फेम एक्टर अर्जिन तनेजा ने पिछले सीजन खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लिया था। ऐसे में शो के होस्ट रोहित शेट्टी के सामने असीम की इस हरकत को देख एक्टर का पारा हाई हो गया है और उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर इस पूरे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। अर्जिन ने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने लास्ट ईयर ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया था और ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा टाइम था। यह आदमी साफतौर से भ्रमित है। ये एक स्टंट बेस्ड शो है, ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलो। किसी को कोई परवाह नहीं है। काश वो मेरे सीजन में होता। पता नहीं रोहित सर ने इस बेवकूफ को कैसे बर्दाश्त किया। सीरियसली बोलूंगा कि उसे हेल्प की जरूरत है।’

शौहरत पर बोले कुशल टंडन

कुशल टंडन ने इसके अलावा एक एक्स यूजर द्वारा शेयर किए ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए कहा, ‘शोहरत क्या शोहरत भाई, एक बिग बॉस? और सेकेंड हैंड कारों के बारे में वह किस कार का दिखावा कर रहा है? कितना पैसा है? बैंक खातों की डिटेल शेयर करना, रोहित शेट्टी सर को सलाम, उन्होंने उस बकवास को कैसे संभाला, रोहित सर के लिए बहुत बड़ा सम्मान।’

यह भी पढ़ें: ‘दीदी, बत्तख के होंठ लग रहे है’, मशहूर एक्ट्रेस का बिगड़ा चेहरा, लोग बोले- ‘प्लास्टिक सर्जरी गलत हो गई’

First published on: Jul 30, 2024 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.