TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Kesari Chapter 2 से पहले इन 5 फिल्मों में देखें कोर्ट रूम ड्रामा, OTT पर हैं मौजूद

अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' से पहले आप ओटीटी पर 5 कोर्ट रूम ड्रामा मूवीज देख सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। ये 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं इससे पहले आप ओटीटी पर कोर्ट रूम ड्रामा फिल्में देख सकते हैं। इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर मनोज बाजपाई तक की मूवीज शामिल हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ इन मूवीज को घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं? यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में शेफ हरपाल को मिला स्पेशल सरप्राइज, कंटेस्टेंट्स भी हो गए इमोशनल

Jolly LLB

अरशद वारसी की जॉली एलएलबी में भी आपको फुल ऑन कोर्ट ड्रामा देखने को मिलेगा। इसमें हिट एंड रन केस के बारे में दिखाया गया है। इसमें एक्सिडेंट में मारे गए मजदूरों को अरशद वारसी इंसाफ दिलाते नजर आ रहे हैं। अरशद के साथ-साथ मूवी में बमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Pink

अमिताभ बच्चन की इस मूवी में भी आपको कोर्ट रूम ड्रामा देखने को मिलेगा। इसमें बिग बी वकील बनकर तीन बेगुनाह लड़कियों को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट रूम में जंग लड़ते नजर आते हैं। इसमें बिग बी के साथ-साथ तापसी पन्नू और कृति कुल्हारी लीड रोल में नजर आई हैं। ये प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

OMG 2

पंकज त्रिपाठी की इस मूवी में भी भरपूर कोर्ट ड्रामा है। इसमें यामी गौतम वकील बनकर कोर्ट में केस लड़ती नजर आ रही हैं। मूवी की कास्ट की बात करें तो पंकज के साथ-साथ मूवी में अक्षय कुमार भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Jolly LLB 2

अक्षय कुमार की इस मूवी में भी कोर्ट ड्रामा है। इसमें अक्षय के साथ-साथ हुमा कुरैशी, अन्नू कपूर, सौरभ शुक्ला और सयानी गुप्ता भी लीड रोल में नजर आई हैं। इसे सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस मूवी को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Sirf Ek Banda Kaafi Hai

मनोज कुमार ने इस मूवी में वकील की भूमिका निभाई है। वहीं वो मूवी में कोर्ट में एक मासूम लड़की का रेप केस लड़ते नजर आ रहे हैं। इस मूवी को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है। इसे आप जी-5 पर देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: सीमा सिंह कौन? जिनकी बेटी मेघना की शादी में शामिल हुआ आधा बॉलीवुड

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.