Thursday, 2 January, 2025

---विज्ञापन---

KBC 16: लोगों ने कहा तू मर जा, तूफानों को चीर मंजिल पाने वाले पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप की जर्नी

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप ने अपनी कहानी बताई और जिंदगी के उतार-चढ़ाव बताए जिसे सुन सभी लोग भावुक हो गए।  

KBC 16

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ (‘Kaun Banega Crorepati Season 16’) के क्विज शो में आम लोगों से लेकर खास लोग तक आते हैं। सोनी लिव की ऑफिशियल साइट पर एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें पेरिस पैरा ओलंपिक 2024 (Paris Para Olympics 2024) में गोल्ड मेडल जीतने वाले नवदीप सिंह (Navdeep Singh) आए हैं। ‘केबीसी 16’ (KBC 16) के मंच पर आए खिलाड़ी ने हॉट सीट पर बैठ अपनी जर्नी बताई जिसे सुन वहां बैठी ऑडियंस के साथ खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े किस्से और तकलीफों के बारे में बताया। आइए आपको भी बताते हैं उस इंसान के बारे में जिसे दुनिया ने नकारा लेकिन हिम्मत और हौंसले ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वो तूफानों का सीना चीर मंजिल की ओर बढ़ पैरा ओलंपिक में एक नहीं बल्कि दो गोल्ड मेडल जीत कर भारत आया।

नवदीप के जज्बे को सलाम

ये तो आपने सुना ही होगा कि ‘जहां चाह वहां राह’, ऐसा ही कुछ नवदीप के साथ भी हुआ है। केबीसी के मंच पर आने वाले खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में बताया। उनके जज्बे को दुनिया ने सलाम किया। घर में बेटे के होने की खुशी थी, लेकिन पैदा होते ही पता चल गया था कि उनका बेटा बौना है तो कहीं न कहीं घरवालों की उम्मीद टूट गई।

यह भी पढ़ें: KBC 16 के पहले करोड़पति, सर्जरी के सहारे जिंदा, बीमा कंपनी ने खड़े किए हाथ, लोन लेकर इलाज करा रहे पिता

लोगों ने कहा मर जा

केबीसी 16 के मंच पर पेरिस पैरा ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप सिंह आने वाले हैं। उनका एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बी के सामने अपनी आपबीती बता रहे हैं। छोटे कद की वजह से उनका खूब मजाक भी उड़ा। लोगों ने उन्हें टीज किया, नवदीप ने बताया कि कोई उन्हें ऊंचाई पर बैठा देता था तो कोई उन्हें कमरे में बंद कर ऊपर की कुंडी लगा देता था। जब वो ये कर नहीं पाते थे तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे। कई लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि तुम क्या करोगे लाइफ में तुम्हें तो मर जाना चाहिए।

परिवार ने दिया साथ

नवदीप ने आगे बताया कि लोगों ने उनके परिवार वालों की सलाह दी की इसे सर्कस में डाल दो ताकी कुछ खा कमा ले। लेकिन परिवार ने कभी भी ये महसूस नहीं होने दिया कि वो औरो से अलग हैं। फैमिली का पूरा सपोर्ट था और यही वजह है कि आज वो पेरिस पैरा ओलंपिक तक पहुंचे और एक नहीं बल्कि दो गोल्ड मेडल जीतकर लाए और देश का नाम रोशन किया।

नवदीप ने बताया कि लोग उन्हें कई बार ताने देते थे कि इतनी उम्र हो गई है और अभी भी लाइन में आगे खड़ा होता है। खिलाड़ी ने बड़े ही शानदार अंदाज में कहा कि फिर मैं आपके स्टाइल में जवाब देता था कि जहां हम खड़े होते हैं वहीं से लाइन शुरू होती है। इतना कहना था कि बिग बी समेत वहां बैठी ऑडियंस भी खुशी से झूम उठी और नवदीप के लिए बजने वाली तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सेट गूंज उठा।

यह भी पढ़ें:  ‘श्रीवास्तव’ से कैसे बने अमिताभ ‘बच्चन’ माता-पिता से जुड़ा है किस्सा, बिग बी ने खुद किया खुलासा

First published on: Oct 04, 2024 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.