TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

KBC 16 को मिलेगा दूसरा करोड़पति? लखनऊ के प्रशांत का 1 करोड़ी सवाल से होगा सामना

KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 को दूसरा करोड़पति मिल सकता है। लखनऊ के प्रशांत त्रिपाठी ने 50 लाख रुपये अपने नाम कर लिए हैं।

KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति अपने ज्ञान के लिए मशहूर है। वहीं कंटेस्टेंट्स हॉट सीट पर बैठकर अपने ज्ञान का प्रमाण भी देते हैं। कुछ करोड़पति बन इतिहास रच देते हैं तो कुछ लखपति बन जाते हैं। बीते एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर लखनऊ के प्रशांत त्रिपाठी बैठे। प्रशांत ने अपने सूझबूझ और अपने ज्ञान के दम पर 50 लाख अपने नाम कर लिए। वहीं वह सीजन के दूसरे करोड़पति भी बन सकते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अमिताभ बच्चन प्रशांत से 1 करोड़ी सवाल पूछेंगे।

प्रशांत की पत्नी ने बिग बी से की शिकायत

प्रशांत त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राजस्व विभाग में कार्यरत एकाउंटेंट हैं। अमिताभ बच्चन ने प्रशांत का हॉट सीट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं प्रशांत भी शो का हिस्सा बन काफी खुश नजर आए। प्रशांत की पत्नी ज्योतिका भी शो में आईं। उन्होंने बिग बी को एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। ज्योतिका ने कहा कि हमारे बीच एयर कंडीशनर की सेटिंग को लेकर काफी लड़ाई होती है। प्रशांत को गर्म तापमान पसंद है और मुझे कूलर, जिसके चलते काफी बहसबाजी होती है। इस पर बिग बी भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। यह भी पढ़ें: Shrutika Arjun ने सभी घरवालों को किया नॉमिनेट, ‘टाइम गॉड’ बनते ही किया खेला

दोस्त को स्क्रीन पर लाने के लिए किया कॉल

प्रशांत अपने ज्ञान और लाइफलाइन की हेल्प से 25 लाख जीत जाते हैं। इसके बाद बिग बी उनसे 50 लाख का सवाल पूछते हैं। इस पर प्रशांत वीडियो कॉल ए फ्रेंड की मदद लेते हैं। उनके फ्रेंड स्क्रीन पर आते हैं और वह भी सवाल का जवाब देने असमर्थ हो जाते हैं। इस पर प्रशांत मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मुझे पता था मेरे दोस्त को जवाब नहीं पता, लेकिन फिर भी मैंने इसलिए लाइफलाइन की मदद ली ताकि दोस्त स्क्रीन पर आए और अमिताभ बच्चन को देख सके। इस पर बिग बी जोर से हंसते हैं। वहीं प्रशांत 50 लाख के सवाल का जवाब दे देते हैं। इस पर बिग भी हैरान रह जाते हैं प्रशांत सही जवाब देकर 50 लाख जीत जाते हैं।

क्या जीत पाएंगे 1 करोड़?

वहीं 50 करोड़ के बाद अगला पड़ाव 1 करोड़ का है। बिग बी कहते हैं कि उन्हें 1 करोड़ का ये सवाल पूछने का बहुत कम मौका मिलता है। हालांकि इसके बाद एपिसोड खत्म हो जाता है और बिग बी सवाल नहीं पूछ पाते। अब अपकमिंग एपिसोड में बिग बी प्रशांत से 1 करोड़ी सवाल करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रशांत सवाल का जवाब दे पाते हैं या नहीं। अगर उन्होंने जवाब सही दिया तो वह इस सीजन के दूसरे करोड़पति बन जाएंगे। यह भी पढ़ें: मशहूर सेलिब्रिटी कपल का क्यों रुका तलाक? Jennifer Lopez और Ben Affleck के रिश्ते की इनसाइड स्टोरी

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.