KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान का परिचय देकर लाखों और करोड़ों रुपये जीत लेते हैं। ज्ञान के पीछे कंटेस्टेंट्स की स्ट्रगल स्टोरी भी छुपी रहती है। लेटेस्ट एपिसोड में अन्नू कुमारी ने हॉट सीट पर जगह बनाई। वहीं अन्नू ने अपने ज्ञान का परिचय देकर सबको चौंका दिया। वहीं दूसरी तरफ उनकी रियल लाइफ स्ट्रगल भी काफी भावुक कर देने वाली थी। जहां एक तरफ अन्नू की मां घरों में काम करके पालन-पोषण करती हैं। तो वहीं दूसरी ओर अन्नू के भाई ने कर्ज लेकर बहन की सीए की फीस भरी। आइए आपको भी बताते हैं क्या है अन्नू की भावुक कर देने वाली स्टोरी।
घर-घर काम करती हैं मां
अन्नू ने अमिताभ बच्चन और ऑडियंस के सामने अपनी दुख भरी कहानी बताई। उन्होंने कहा कि मैं सीए बनकर अपनी मां के सारे सपने पूरे करूंगी। वहीं अभी मेरी मां घर-घर जाकर काम करती हैं, तो मैं चाहती हूं कि जब मैं सीए बनूं तो मेरी मां को कुछ काम ना करना पड़े। वो सिर्फ मेरे लिए ही खाना बनाएं। मैं सीए बनकर अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक करना चाहती हूं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के नए वोटिंग ट्रेंड में अविनाश ने मारी बाजी, जानें किसपर मंजराया खतरा
परिवार पर 5-6 लाख का कर्ज
अन्नू ने आगे बताया कि मेरा भाई एक किराने की दुकान में एक डिलीवरी बॉय और कैशियर के रूप में काम करते हैं। वो दिन रात काम करते हैं ताकि मेरी फीस भर सकें और मैं चार्टर्ड अकाउंट बन सकूं। अन्नू की लाइफ पर एक वीडियो भी दिखाई गई। इसमें वो कहती हैं कि मेरी मां कुछ बीमारियों से पीड़ित हैं और मेरे परिवार पर लगभग 5-6 लाख का कर्ज है।
मां का सपना करेंगी साकार
अन्नू अपने परिवार के लिए ही कमाना चाहती हैं ताकि उनकी मां को काम करने की जरूरत ना पड़े। साथ ही अन्नू ने बताया कि उनकी मां ने कभी उनको लंच बनाकर नहीं दिया क्योंकि उनके पास टाइम ही नहीं होता था। मैं इसलिए ही सीए बनना चाहती हूं ताकि मेरी मां को काई काम नहीं करना पड़े। वहीं जैसे ही अन्नू की लाइफ पर बनी ये वीडियो खत्म हुई इसके बाद ही अन्नू फूट-फूटकर रोने लगीं। वहीं बिग बी भी उनकी कहानी देख भावुक हो गए। साथ ही अन्नू के आंसू पोंछने लगे। इसके बाद बिग बी खेल में अन्नू का हौसला बढ़ाने लगे।
कितनी राशि जीतीं अन्नू
अन्नू ने अपने ज्ञान का परिचय देकर 3 लाख 20 हजार की राशि अपने नाम की। हालांकि वो 12 लाख 50 हजार भी जीत सकती थीं लेकिन गलत जवाब देने की वजह से वो 3 लाख 20 हजार पर आ गिरीं। इसके बाद भी उनका हौसला नहीं डगमगाया वो खुशी-खुशी 3 लाख 20 हजार रुपये अपने घर लेकर गईं। ऑडियंस ने भी उनके लिए तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: समीकरण गिनाने में Rajat Dalal से आगे निकलीं मदर पांडे, बोलीं- चाहत नहीं तुम्हारा नुकसान