Friday, 22 November, 2024

---विज्ञापन---

KBC 16: आदिवासी बंटी वाडिया 1 करोड़ के सवाल से चूके, लखपति बन लौटे घर, आप जानते हैं जवाब?

KBC 16: केबीसी 16 के बीते दिन के एपिसोड में आदिवासी समुदाय के बंटी वडिया ने शानदार खेल खेला और 50 लाख जीते, लेकिन वो एक करोड़ के सवाल से चूक गए, अब हम आपके लिए वो सवाल लेकर आ रहे हैं साथ में जवाब भी...

KBC 16
इमेज क्रेडिट: Google

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को होस्ट करने वाले होस्ट हैं अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)। केबीसी सीजन 16 का बीते दिन का एपिसोड बहुत ही रोचक था, क्योंकि इसमें एक ऐसा कंटेस्टेंट आया था जिसने अपने ज्ञान से ऑडियंस का भी दिल जीत लिया था। हम बात कर रहे हैं आदिवासी समुदाय से आए बंटी वडिया (Bunty Vadiva) की। उन्होंने अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 लाख रुपये जीत लिए और लखपति बन गए लेकिन वो 1 करोड़ के सवाल से चूक गए। आइए जानते हैं कि वो कौन सा सवाल था जिसका बंटी नहीं दे पाए जवाब क्या आप जानते हैं…

इस सवाल का जवाब दे बने लखपति

बंटी वडिया ने अपने ज्ञान का ऐसा प्रदर्शन किया कि केबीसी के मंच पर वो हो गया जो कभी नहीं हुआ। जी हां, उनके शानदार खेल को देखते हुए ऑडियंस ने उनका खड़े होकर अभिवादन किया। बंटी ने बड़ी ही सूझबूझ से खेलते हुए 50 लाख रुपये जीत लिए। उन्होंने इस सवाल का जवाब रिस्क लेकर दिया था जो सही निकला। जिस सवाल का जवाब देकर लखपति बने वो था:-

प्रश्न: ‘इनमें से किस सामग्री से बनी ईंटें 19 वीं सदी तक चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में मुद्रा के रूप में उपयोग की जाती थीं’?

ऑप्शन

A. इलायची
B. चाय
C. केसर
D. लौंग

इसका सही उत्तर है B चाय।

यह भी पढ़ें: KBC 16: 260 रुपये लाया आदिवासी करोड़पति बनने के कगार पर, जर्नी सुन अमिताभ भी भावुक

चूके 1 करोड़ के सवाल से

हालांकि बंटी ने अच्छे से गेम खेला और लास्ट तक अपनी लाइफ लाइन बचाकर रखी। उन्होंने अपनी दो लाइफ लाइन डबल डिप और विडियो कॉल को 50 लाख के सवाल पर इस्तेमाल किया। लेकिन एक करोड़ के सवाल पर वो अटक गए। इस दौरान उनके पास कोई लाइफ लाइन भी नहीं थी। हालांकि सवाल बहुत की कठिन भी था, जिसका जवाब शायद कम ही लोगों को पता हो। आपको बता दें कि क्या था वो सवाल और उसका जवाब:-

प्रश्न: ‘1948 में, बंगाली मूर्तिकार चिंतामणि कर ने ‘द स्टैग’ नामक एक कलाकृति के लिए इनमें से क्या जीता था’?

ऑप्शन

A. पायथागोरस पुरस्कार
B. नोबेल पुरस्कार
C. ओलंपिक पदक
D. ऑस्कर पुरस्कार

क्या था सही जवाब

हालांकि बंटी ने काफी समय लगाकर सवाल का जवाब देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनकी गणित बहुत वीक है।आपको बता देते हैं कि इस सवाल का जवाब है ऑप्शन C ओलंपिक पदक।

260 रुपये लेकर आए थे केबीसी के मंच पर

बंटी वडिया ने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किया है। उनका अब तक का जीवन गरीबी में बीता। आदिवासी परिवार से आने वाले बंटी पहले ऐसे इंसान बन गए हैं जो केबीसी के मंच पर आए। इसके अलावा उन्होंने 50 लाख रुपये जीते और अब वो लखपति बन गए। लेकिन जब वो केबीसी के सेट पर आए थे तो उनके अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये थे।

यह भी पढ़ें: ‘तुम लोग भूखे मर रहे होंगे’… Elvish Yadav को आया गुस्सा, ED की पूछताछ के बाद ‘सिस्टम का सिस्टम हिला’

First published on: Sep 06, 2024 07:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.