KBC 16: अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16‘ इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। शो में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान को दिखाकर लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। वहीं लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर दिलीप कुमार बरसीवाल ने अपनी जगह बनाई। उन्होंने अपना ज्ञान दिखाकर अच्छी-खासी राशि जीतकर अपने घरवालों का नाम रोशन किया। वहीं दिलीप की हाल ही में शादी हुई है। इस पर अमिताभ बच्चन उनकी खिंचाई करते नजर आए। बिग बी ने कंटेस्टेंट से हनीमून का मतलब पूछ लिया। आइए आपको भी बताते हैं इसके बाद दिलीप क्या बोले?
यह भी पढ़ें: Ravi Kishan ने एक फिल्म में क्यों दीं 450 गालियां? Bigg Boss से जुड़ा है किस्सा
दिलीप ने बताई केबीसी की जर्नी
दिलीप ने बिग बी और ऑडियंस के सामने अपनी केबीसी जर्नी के बारे में भी बताया। दिलीप की हाल ही में शादी हुई है। दिलीप ने बताया कि जब उनकी शादी की तैयारियां चल रही थी तो तब उन्हें केबीसी से फोन आया था कि आपका सिलेक्शन हो गया है। इसके बाद उनके साथ-साथ उनके परिवार का भी खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि शादी के तुरंत बाद मैं पहली फ्लाइट पकड़कर केबीसी आ गया। वहीं दिलीप ने कहा कि वो अपनी पत्नी के साथ टाइम ही नहीं बिता पाए।
अमिताभ ने खींची टांग
वहीं इसके बाद अमिताभ ने दिलीप से हनीमून का मतलब पूछ लिया। इस पर दिलीप के साथ-साथ ऑडियंस में बैठी उनकी पत्नी शर्मा गए। इसके बाद दिलीप ने कहा कि आपको ज्यादा अच्छे से पता होगा सर। इस पर बिग बी भी हनीमून का अर्थ बताने लगे। उन्होंने कहा कि आप अपनी पत्नी से कहिए कि आप ही मेरी शहद हैं और आप ही मेरी चांद हैं। इसकी का मतलब है हनीमून। इस पर ऑडियंस ने भी खूब तालियां बजाई।
कितने रुपये जीते?
दिलीप ने 1 लाख 60 हजार रुपये अपने नाम कर लिए। वहीं वो 3 लाख 20 हजार के एक प्रश्न पर अटक गए। जिसके बाद उन्होंने शो को क्विट कर दिया और 1 लाख 60 हजार रुपये लेकर घर चले गए। चलिए जानते हैं आखिर वो सवाल क्या था जिसका जवाब दिलीप नहीं दे पाए।
प्रश्न: नवंबर 2024 में 51 शक्ति पीठों और 12 ज्योतिर्लिंगों के पुजारियों का सम्मेलन कहां हुआ था?
ऑप्शन
A. उज्जैन
B. मदुरै
C. वाराणसी
D. दिल्ली
इसका प्रश्न का सही उत्तर C वाराणसी था। दिलीप इस सवाल पर अटके और इसके बाद उन्होंने कोई रिस्क लेना का भी नहीं सोचा। वहीं 3 लाख 20 हजार के सवाल को छोड़ उन्होंने गेम क्विट कर दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के Voting Trend में बड़ा उलटफेर, टॉप और बॉटम में चौंकाने वाले नाम आए सामने